ड्यूटी के बाद रोज़ाना गरीब बच्चे को पढ़ाने जाता है ये पुलिसवाला
सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल होने के साथ ही लोग एसएचओ विनोद दीक्षित की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
आमतौर पर हर समय ड्यूटी पर रहने वाले पुलिसकर्मियों के लिए कोरोना महामारी और कठिन समय लेकर सामने आई है। देश भर में पुलिसकर्मी लंबी शिफ्ट में काम कर रहे हैं। इसी बीच एक पुलिसकर्मी की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है जो अपनी ड्यूटी निभाने के साथ गरीब बच्चे को पढ़ाने का भी काम कर रहे हैं।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार इंदौर के पलासिया में तैनात एसएचओ विनोद दीक्षित अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद एक बच्चे को पढ़ाने के लिए जाते हैं।
राज नाम का यह बच्चा आगे चलकर पुलिस सेवा में भर्ती होना चाहता है, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति के चलते वह ट्यूशन फीस भरने में सक्षम नहीं है। इसी कारण से विनोद उसे इंग्लिश और गणित पढ़ाने जाते हैं।
सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल होने के साथ ही लोग एसएचओ विनोद दीक्षित की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
कोरोना वायरस महामारी के दौरान लागू हुए लॉकडाउन के बाद अब लगभग सभी स्कूल ऑनलाइन क्लासेस के भरोसे चल रहे हैं, लेकिन देश के तमाम हिस्सों में संसाधनों के अभाव में बड़ी संख्या में बच्चे इन ऑनलाइन क्लासेस का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं।
हाल ही में टीवीएफ फेम अभिनेता जीतेंद्र कुमार ने ऐसे जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया था, जिसमें उन्होने लोगों से ऐसे बच्चों की मदद के लिए आगे आने की अपील की थी।