ऑनलाइन क्लासेस के दौर में जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा के लिए आगे आए TVF फेम अभिनेता जितेंद्र कुमार
एक जरूरी पहल के तहत TVF फेम जीतू ने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी करते हुए लोगों से खास अपील की है।
कोरोना वायरस महामारी के दौरान बच्चों की पारंपरिक शिक्षा जहां प्रभावित हुई है, वहीं ऑनलाइन क्लासेस को इस दौरान बढ़ावा भी मिला है, हालांकि संसाधनों के अभाव में देश भर में तमाम बच्चे इस दौरान शिक्षा से वंचित हो गए हैं।
ऐसे ही जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए टीवीएफ फेम अभिनेता जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू सामने आए हैं और उन्होने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक खास वीडियो भी शेयर किया है।
अपने वीडियो में जितेंद्र ने कहा,
“देश में स्कूल बंद हैं, लेकिन ऑनलाइन क्लास चालू हैं। आज देश में कई ऐसे बच्चे हैं जिनके पास लैपटॉप या स्मार्टफोन नहीं है, जिससे वो ऑनलाइन क्लास नहीं ले पा रहे हैं।”
अपने वीडियो में जितेंद्र ने आगे बताया कि ऐसे जरूरतमंद बच्चों के लिए एक NGO ‘लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन’ काम कर रहा है, जो इन बच्चों के लिए एक प्रोग्राम चला रहा है जिसका नाम ‘स्कूल हर घर में’ है।
यह एनजीओ इस प्रोग्राम के तहत ऐसे जरूरतमंद बच्चों के लिए जरूरी डिवाइस जैसे स्मार्टफोन और लैपटॉप उपलब्ध करा रहा है।
जितेंद्र ने इसके साथ कहा,
“ऐसे जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई नहीं रुकनी चाहिए, इसलिए जरूरी है कि हम सब मदद करें।”
इस पहल के साथ जुड़कर जो लोग मदद करना चाहते हैं वो जितेंद्र के इंस्टाग्राम पेज पर जाकर बायो में दिये गए लिंक के जरिये पैसे डोनेट कर सकते हैं।
कोरोना महामारी के देश को बुरी तरह अपनी चपेट में लिया हुआ है, ऐसे में यह दौर कितना लंबा चलेगा इसका अनुमान अभी किसी के पास नहीं है।