लॉकडाउन के इस तनावपूर्ण समय के बीच यह गाना गाता पुलिसकर्मी आपका दिन बना देगा!
लॉकडाउन के बीच व्यवस्था बनाए रखने के लिए ये पुलिसकर्मी सबसे आगे खड़े होकर लगातार ड्यूटी कर रहे हैं।
कोरोना वायरस के चलते देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मी सबसे आगे खड़े होकर दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं, ऐसी स्थिति में पुलिसकर्मी तनाव का सामना करने के साथ ही खुद भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं।
देश के कई हिस्सों से ऐसे मामले सामने आए जब पुलिसकर्मियों ने लॉकडाउन के बीच बच्चों के जन्मदिन को खास बना दिया, वहीं इस दौरान पुलिसकर्मी सबसे आगे आकर लोगों को खाना उपलब्ध कराने के साथ ही उनकी हर संभव मदद करते हुए भी देखे गए।
इस तनावपूर्ण समय के बीच एक पुलिसकर्मी का गाना गाते हुए वीडियो इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। गाना अभिनेत्री आलिया भट्ट की फिल्म ‘राज़ी’ का ‘ऐ वतन’ है, जबकि गाना गा रहे पुलिसकर्मी का नाम रजत राठौर है और ये दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल पद पर तैनात हैं।
रजत को शुरू से ही संगीत में काफी दिलचस्पी रही है। राहत ने यह वीडियो अपने फेसबुक अकाउंट पर 4 मई को अपलोड किया था, जिसे अब तक 19 सौ बार देखा जा चुका है।
दिल्ली में कोरोना के चलते हालात फिलहाल सही नहीं हैं। ख़बर लिखे जाने तक दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 6923 मामले पाये गए हैं, जबकि 2069 लोग इससे रिकवर भी हुए हैं। देशव्यापी आंकड़ों की बात करें तो कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 65 हज़ार पार कर चुकी है।