G7 Summit: इस बार जो बाइडन, बोरिस जॉनसन, इमैनुअल मैक्रों समेत अन्य लीडर्स के लिए क्या गिफ्ट ले गए PM मोदी
जी7 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने वाले राष्ट्राध्यक्षों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भी भारत के समृद्ध आर्ट व क्राफ्ट्स को दर्शाने वाले विभिन्न उपहार लेकर गए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार तक जी7 की बैठक (G7 Summit) में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी के दौरे पर थे. अब वह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लिए रवाना हो चुके हैं. G7 प्रमुख औद्योगिक देशों का एक समूह है, जिसमें कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं. इस वर्ष जर्मनी G7 की अध्यक्षता कर रहा है. जी7 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने वाले राष्ट्राध्यक्षों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भी भारत के समृद्ध आर्ट व क्राफ्ट्स को दर्शाने वाले विभिन्न उपहार लेकर गए. विशेष रूप से उत्तर प्रदेश की 'एक जिला, एक प्रॉडक्ट' स्कीम से जुड़े हुए आर्ट व क्राफ्ट्स.
न्यूज एजेंसीज के अनुसार, पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को वाराणसी की गुलाबी मीनाकारी वाले कफलिंक सेट दिए. गुलाबी मीनाकारी GI टैग वाली आर्टफॉर्म है. बाइडन की पत्नी के लिए एक मैचिंग ब्रोच भी गिफ्ट में दिया गया.
जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्ज को उन्होंने मुरादाबाद का मेटल मरोडी-कार्विग मटका दिया. इसे मुरादाबाद का आर्टपीस माना जाता है.
पीएम मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को उत्तर प्रदेश के निजामाबाद से मंगाए गए काली मिट्टी के बर्तन भेंट किए.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को उपहार में बुलंदशहर का प्लेटिनम का ‘टी-सेट’ दिया.
पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों को तोहफे में लखनऊ में बनने वाले जरदोजी के डिब्बे में रखी इत्र की शीशियां दीं.
इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी को उन्होंने आगरा के संगमरमर का ‘टेबल टॉप’ भेंट किया.
इसके अलावा सेनेगल में हाथ से बुनाई की पुरानी परंपरा को देखते हुए पीएम मोदी ने जर्मनी के राष्ट्रपति के लिए तोहफे के तौर पर मूंज की टोकरियां और कपास की दरी चुनी. ये प्रॉडक्ट प्रयागराज, सुल्तानपुर और अमेठी में बने हुए हैं.
उन्होंने कश्मीर का हाथ का बना हुआ सिल्क कारपेट कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को भेंट किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने रामायण के साथ इंडोनेशियाई संस्कृति के स्थायी जुड़ाव को देखते हुए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो को ''राम दरबार'' भेंट किया. इसे वाराणसी से मंगाया गया था, जो प्रधानमंत्री मोदी का संसदीय क्षेत्र है.
दक्षिण अफ्रीका और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति के लिए उन्होंने गिफ्ट के तौर पर रामायण थीम और नंदी थीम वाली डोकरा आर्ट का चुनाव किया. यह एक नॉन फेरस मेटल कास्टिंग आर्ट है, जिसमें लॉस्ट-वैक्स कास्टिंग टेक्नीक का इस्तेमाल किया जाता है और यह भारत में 4000 से भी ज्यादा वर्षों से मौजूद है. ये दोनों प्रॉडक्ट छत्तीसगढ़ से ताल्लुक रखते हैं.