Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

G7 Summit: इस बार जो बाइडन, बोरिस जॉनसन, इमैनुअल मैक्रों समेत अन्य लीडर्स के लिए क्या गिफ्ट ले गए PM मोदी

जी7 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने वाले राष्ट्राध्यक्षों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भी भारत के समृद्ध आर्ट व क्राफ्ट्स को दर्शाने वाले विभिन्न उपहार लेकर गए.

G7 Summit: इस बार जो बाइडन, बोरिस जॉनसन, इमैनुअल मैक्रों समेत अन्य लीडर्स के लिए क्या गिफ्ट ले गए PM मोदी

Tuesday June 28, 2022 , 3 min Read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार तक जी7 की बैठक (G7 Summit) में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी के दौरे पर थे. अब वह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लिए रवाना हो चुके हैं. G7 प्रमुख औद्योगिक देशों का एक समूह है, जिसमें कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं. इस वर्ष जर्मनी G7 की अध्यक्षता कर रहा है. जी7 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने वाले राष्ट्राध्यक्षों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भी भारत के समृद्ध आर्ट व क्राफ्ट्स को दर्शाने वाले विभिन्न उपहार लेकर गए. विशेष रूप से उत्तर प्रदेश की 'एक जिला, एक प्रॉडक्ट' स्कीम से जुड़े हुए आर्ट व क्राफ्ट्स.

prime-minister-narendra-modi-gifts-to-g7-leaders

न्यूज एजेंसीज के अनुसार, पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को वाराणसी की गुलाबी मीनाकारी वाले कफलिंक सेट दिए. गुलाबी मीनाकारी GI टैग वाली आर्टफॉर्म है. बाइडन की पत्नी के लिए एक मैचिंग ब्रोच भी गिफ्ट में दिया गया.

prime-minister-narendra-modi-gifts-to-g7-leaders

जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्ज को उन्होंने मुरादाबाद का मेटल मरोडी-कार्विग मटका दिया. इसे मुरादाबाद का आर्टपीस माना जाता है.

prime-minister-narendra-modi-gifts-to-g7-leaders

पीएम मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को उत्तर प्रदेश के निजामाबाद से मंगाए गए काली मिट्टी के बर्तन भेंट किए.

prime-minister-narendra-modi-gifts-to-g7-leaders

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को उपहार में बुलंदशहर का प्लेटिनम का ‘टी-सेट’ दिया.

prime-minister-narendra-modi-gifts-to-g7-leaders

पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों को तोहफे में लखनऊ में बनने वाले जरदोजी के डिब्बे में रखी इत्र की शीशियां दीं.

prime-minister-narendra-modi-gifts-to-g7-leaders

इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी को उन्होंने आगरा के संगमरमर का ‘टेबल टॉप’ भेंट किया.

prime-minister-narendra-modi-gifts-to-g7-leaders

इसके अलावा सेनेगल में हाथ से बुनाई की पुरानी परंपरा को देखते हुए पीएम मोदी ने जर्मनी के राष्ट्रपति के लिए तोहफे के तौर पर मूंज की टोकरियां और कपास की दरी चुनी. ये प्रॉडक्ट प्रयागराज, सुल्तानपुर और अमेठी ​में बने हुए हैं.

prime-minister-narendra-modi-gifts-to-g7-leaders

उन्होंने कश्मीर का हाथ का बना हुआ सिल्क कारपेट कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को भेंट किया.

prime-minister-narendra-modi-gifts-to-g7-leaders

प्रधानमंत्री मोदी ने रामायण के साथ इंडोनेशियाई संस्कृति के स्थायी जुड़ाव को देखते हुए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो को ''राम दरबार'' भेंट किया. इसे वाराणसी से मंगाया गया था, जो प्रधानमंत्री मोदी का संसदीय क्षेत्र है.

prime-minister-narendra-modi-gifts-to-g7-leaders

दक्षिण अफ्रीका और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति के लिए उन्होंने गिफ्ट के तौर पर रामायण थीम और नंदी थीम वाली डोकरा आर्ट का चुनाव किया. यह एक नॉन फेरस मेटल कास्टिंग आर्ट है, जिसमें लॉस्ट-वैक्स कास्टिंग टेक्नीक का इस्तेमाल किया जाता है और यह भारत में 4000 से भी ज्यादा वर्षों से मौजूद है. ये दोनों प्रॉडक्ट छत्तीसगढ़ से ताल्लुक रखते हैं.