भारतीय मूल की प्रोणिता गुप्ता श्रम एवं रोजगार पर बाइडन की विशेष सहायक बनी
प्रोणिता, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के दूसरे कार्यकाल में अप्रैल 2014 से जनवरी 2017 तक अमेरिका के श्रम मंत्रालय में महिला ब्यूरो की उपनिदेशक भी रह चुकी है।
भारतीय मूल की प्रोणिता गुप्ता को घरेलू नीति परिषद में श्रम एवं कामगारों के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का विशेष सहायक नामित किया गया है।
मीडिया में जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इससे पहले गुप्ता ‘सेंटर फॉर लॉ एंड स्पेशल पॉलिसी’ (CLASP) में जॉब क्वालिटी टीम की निदेशक थीं। उन्होंने कामगारों के लिए रोजगार की गुणवत्ता बढ़ाने, कामगारों की सुरक्षा मजबूत करने और कम आय वाले श्रमिक परिवारों के लिए आर्थिक सुरक्षा बढ़ाने को लेकर प्रतिबद्धता एवं अपने कार्य के प्रति समर्पण जताया।
CLASP की कार्यकारी निदेशक ओलिविया गोल्डन ने कहा, ‘‘वह एक असाधारण नेतृत्वकर्ता हैं जो कम आय वाले लोगों, अलग-अलग नस्ल के लोगों को अपने कार्य में शामिल करती हैं। उन्हें इस संबंध में विस्तृत एवं व्यवहारिक ज्ञान और अनुभव है। उन्हें काम को बखूबी और जिम्मेदारी के साथ करने का जुनून है।’’
गोल्डन ने कहा कि CLASP की जॉब क्वालिटी टीम की निदेशक के तौर पर करीब चार साल के अपने करियर में गुप्ता ने राष्ट्रीय स्तर और कई राज्यों के स्तर पर नेतृत्व किया और कम आय वाले कामगारों के रोजगार में सुधार के लिए कई नीतियां बनायीं तथा ‘वर्क फैमिली स्ट्रैटजी काउंसिल’ में अहम भूमिका निभायी।
पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के दूसरे कार्यकाल में वह अप्रैल 2014 से जनवरी 2017 तक अमेरिका के श्रम मंत्रालय में महिला ब्यूरो की उपनिदेशक थीं।
(साभार: PTI)