प्रोटीन फूड और बेवरेजेज स्टार्टअप Gladful को 3 शार्क्स से मिली 50 लाख रुपये की फंडिंग
अमन गुप्ता, अमित जैन और नमिता थापर ने फूड और बेवरेजज क्षेत्र की कंपनी में अपने पैसे लगाए हैं. तीनों शार्क को ग्लैडफुल के सभी प्रोडक्ट काफी पसंद आए, जो इंडिया प्रोटीन डिफिशिएंसी को दूर करने के मकसद से लाए गए हैं. स्टार्टअप में 3.5 फीसदी हिस्सेदारी के बदले शार्क्स ने यह रकम दी है.
जयपुर के स्टार्टअप
ने पॉपुलर बिजनेस रिएलिटी शो शार्क टैंक के दूसरे सीजन में 50 लाख रुपये हासिल किए हैं. फैमिली और चाइल्ड न्यूट्रीशन ब्रैंड को शार्क टैंक पर तीन जजों से निवेश मिले हैं.अमन गुप्ता, अमित जैन और नमिता थापर ने फूड और बेवरेजज क्षेत्र की कंपनी में अपने पैसे लगाए हैं. तीनों शार्क को ग्लैडफुल के सभी प्रोडक्ट काफी पसंद आए, जो इंडिया प्रोटीन डिफिशिएंसी को दूर करने के मकसद से लाए गए हैं. स्टार्टअप में 3.5 फीसदी हिस्सेदारी के बदले शार्क्स ने यह रकम दी है.
आपको बता दें कि इंडिया में 73 फीसदी से ज्यादा शहरी आबादी के अंदर पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन नहीं मिल रही. जो भी प्रोटीन ब्रैंड्स हैं उनमें से अधिकतर सेहत के प्रति सजग जिम जाने वाले लोगों को ही टारगेट करते हैं. इस तरह परिवार के सदस्यों या बच्चों के अंदर प्रोटीन की कमी का मसला बाकी रह जाता है. उनके लिए कोई प्रोडक्ट मौजूद नहीं हैं.
ग्लैडफुल को दो लोगों ने शुरू किया था. पारुल शर्मा और मनु शर्मा ने भारतीय परिवारों के अंदर मौजूद न्यूट्रिशनल गैप को दूर करने और प्रोटीन लेवल को बढ़ाने के मकसद से इस कंपनी को शुरू किया था. उनकी पोर्टफोलियो में ईजी टू कंज्यूम फूड्स हैं जो मैक्रोन्यूट्रिएंट्स से भरपूर हैं.
पोर्टफोलियो में प्रोटीन प्री-स्प्राउटेड मिक्सेज, प्रोटीन कुकीज और खजूर और ड्राई फ्रूट्स से बने डेजर्ट्स ऑफर किए जा रहे हैं. इससे बच्चों के लिए हेल्दी नाश्ता या मील बनाना काफी आसान हो जाता है जिसे खाना बच्चों को अच्छा भी लगता है.
FMCG ब्रैंड में एंटलर इंडिया, हडल, शिपरॉकेट और बॉम्बे शेविंग के शांतनु देशपांडे, विंजो गेम्स के पवन नंदा जैसे एंजल इनवेस्टर्स ने निवेश किया हुआ है. कंपनी ने FY23 में 15 करोड़ से ज्यादा रेवेन्यू हासिल करने का लक्ष्य रखा है.
कंपनी अपने हाई प्रोटीन और फाइबर वाले फूड्स के जरिए, डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क एक्सपैंशन के जरिए क्विक कॉमर्स में तेजी से कदम रख रही है. कंज्यूमर्स भी अब झटपट डिलीवरी को तरजीह दे रहे हैं, इसलिए ब्रैंड्स क्विक कॉमर्स को प्राथमिकता दे रहे हैं.
दोनों को-फाउंडर्स ने शुरू में 3 प्रोडक्ट्स के साथ शुरुआत की थी, जो आज 3 कैटेगरीज में बढ़कर 14 प्रोडक्ट्स तक पहुंच चुकी है. उनका दावा है कि 4-8 ग्राम के एक सर्विंग में 8 साल के बच्चे के लिए आवश्यक प्रोटीन की 25 फीसदी जरूरत को पूरा कर देता है. आने वाले समय में कंपनी ब्रेकफास्ट रेंज में एक नई कैटेगरी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.
Edited by Upasana