भारत में पबजी की वापसी! जानें रिलीज़ डेट और नए फीचर्स के बारे में बहुत कुछ
भारत में पबजी खेलने वालों की संख्या 50 मिलियन यानी 5 करोड़ के आस-पास है, ऐसे में एक बार फिर पबजी भारतीय बाज़ार में वापसी को लेकर बेताब है।
"भारत में पबजी खेलने वालों की संख्या 50 मिलियन यानी 5 करोड़ के आस-पास है, ऐसे में एक ओर जहां पबजी फिर से भारतीय बाज़ार में वापसी को लेकर बेताब है, वहीं भारतीय गेमर्स खुद भी जल्द ही पबजी खेलने को लेकर उम्मीद लगाए बैठे हैं और अब इसी के साथ यह इंतज़ार जल्द ही खत्म होता नज़र आ सकता है।"
बीते साल 2 सितंबर को भारत सरकार ने यूजर्स की प्राइवेसी सुरक्षित न रखने के आरोप में पबजी समेत कई चीनी अन्य ऐप्स को बैन कर दिया था, गौरतलब है कि तब पबजी की तरफ से किसी तरह की कोई सफाई पेश नहीं की गई थी, लेकिन उसके बाद से पबजी लगातार भारत में वापसी को लेकर कोशिशें कर रहा है।
भारत में पबजी खेलने वालों की संख्या 50 मिलियन यानी 5 करोड़ के आस-पास है, ऐसे में एक ओर जहां पबजी फिर से भारतीय बाज़ार में वापसी को लेकर बेताब है, वहीं भारतीय गेमर्स खुद भी जल्द ही पबजी खेलने को लेकर उम्मीद लगाए बैठे हैं और अब इसी के साथ यह इंतज़ार जल्द ही खत्म होता नज़र आ सकता है।
दावों में नज़र आता दम
इसे पहले कई बार यह कहा जा चुका है कि पबजी भारत में साल 2021 के शुरुआत में ही वापसी कर सकता है, लेकिन अब DNA की एक रिपोर्ट के अनुसार पबजी इंडिया को भारत सरकार से रीलॉन्च की अनुमति मिल चुकी है। मालूम हो कि पबजी की पैरेंट कंपनी Krafton ने हाल ही में भारत की नोडविन गेमिंग में 164 करोड़ रुपये का भारी-भरकम निवेश किया था, जिसे पबजी कि भारत में वापसी से जोड़कर देखा जा रहा है।
पबजी को पसंद करने वालों के चेहरे पर तब भी खुशी नज़र आई थी जब यह खबर बाहर आई थी कि पबजी ने गेम सेशन होस्ट करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट Azure के साथ हाथ मिलाया है, हालांकि लंबे समय से पबजी की भारत में वापसी के अनाउंसमेंट को लेकर फैंस लगातार इंतज़ार कर रहे हैं।
पबजी मोबाइल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर भी ‘Coming Soon’ लिखा हुआ नज़र आ रहा है, इसी के साथ वेबसाइट पर मौजूद पोस्टर से यह संकेत भी मिल रहे हैं कि पबजी को भारतीय कलेवर के साथ एक बिल्कुल ही नए अंदाज में पेश किया जा सकता है।
इंडियन टीम को न्योता
भारत में भले ही पबजी अभी अपनी वापसी ना कर पाया हो लेकिन पबजी भारत के श्रेष्ठ टीमों को अपने अंतर्राष्ट्रीय इवेंट में आयोजित कर रहा है। पबजी ने टीएसएम एंटिटी और गैलेक्सी रेसर्स को पबजी मोबाइल प्रो लीग अरेबिया सीजन 1 के लिए आमंत्रित किया है।
दोनों ही टीमों की तरफ से आई इसे लेकर कोई स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है, हालांकि भारत में पबजी के बैन होने के बाद किसी भारतीय टीम के लिए यह इस तरह का पहला बड़ा मौका है।
जल्द आ वापस सकता है पबजी
भारत में पबजी आधिकारिक रूप से बैन हो, लेकिन खिलाड़ी इसके कोरियन वर्जन और ग्लोबल वर्जन को थर्डपार्टी वेबसाइट के जरिये डाउनलोड करके खेल रहे हैं और इसके अपडेट भी उन्हे मिल रहे हैं।
पबजी ने इसी साल अपने बेंगलुरु स्थित ऑफिस के लिए नई वैकेंसी की भी घोषणा की थी, यह भर्ती ‘Investment and Strategy Analyst’ पद के लिए थी। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार पबजी ने भारत में दोबारा लॉन्च से पहले गेमप्ले में भी कुछ बदलाव किए हैं, इसी के साथ कुछ दावों के अनुसार सरकार से हरी झंडी मिल जाने के बाद अब जल्द ही पबजी अपनी तरफ से भारत में रीलॉन्च की आधिकारिक घोषणा कर सकता है। पबजी ने फिलहाल अभी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से किसी भी तरह की स्पष्ट जानकारी नहीं दी है।
Edited by Ranjana Tripathi