विकली रिकैप: पढ़ें इस हफ्ते की टॉप 5 स्टोरीज़!
यहाँ संक्षेप में दी गईं इस हफ्ते प्रकाशित हुईं टॉप स्टोरीज़ के साथ दिये गए लिंक पर क्लिक कर आप उन्हे विस्तार से भी पढ़ सकते हैं।
कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते दायरे के बीच तमाम स्टार्टअप ने इसका मुक़ाबला करने के लिए अपने इनोवेटिव उत्पाद बाज़ार में उतारे हैं, इसी तरह देश में खेलों से जुड़े इकोसिस्टम में आमूलचूल बदलाव लाने के लिए चेन्नई स्थित स्टार्टअप एक मजबूत इरादे के साथ आगे बढ़ रहा है।
इसी तरह तमाम क्षेत्रों से जुड़ी कुछ बेहतरीन स्टोरीज़ इस हफ्ते हमने प्रकाशित कीं, जिन्हे यहाँ हम आपके सामने संक्षेप में प्रस्तुत कर रहे हैं, आप इन स्टोरीज़ के साथ दिये गए लिंक पर क्लिक पर इन्हे विस्तार से भी पढ़ सकते हैं।
वायरस से निपटने के लिए इनोवेशन
कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के साथ इससे निपटने में मदद करने के लिए अनेकों नए इनोवेशन सामने आए हैं, ऐसा ही एक उत्पाद पुणे स्थित स्टार्टअप पैडकेयर लैब्स ने भी विकसित किया है, जो कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में बड़ा मददगार साबित हो सकता है। यह उत्पाद UV-C तकनीक का उपयोग करते हुए समान को किटाणुरहित करने का काम करता है।
पैडकेयर लैब्स मूलतः मासिक धर्म से जुड़े अपशिष्ट के प्रबंधन को लेकर सेवा और उत्पाद उपलब्ध कराने का काम करती है, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के बीच कंपनी ने जरूरत को भाँपते हुए यह खास उत्पाद बाज़ार में उतारा है, जिसके बारे में आप इधर विस्तार से पढ़ सकते हैं।
इस स्टार्टअप से जुड़े माही
खेलों को आज देश में बड़े पैमाने पर व्यावसायिक अवसर के रूप में भी देखा जाता है, लेकिन बावजूद इसके निचले स्तर पर खेल और खिलाड़ियों की दशा बहुत अच्छी नहीं है। खिलाड़ियों के पास मूलभूत सुविधाओं के साथ ही सही राय का भी बड़ा अभाव है। इस पूरे इकोसिस्टम को एक साथ लाने की दिशा में चेन्नई का रन एडम स्टार्टअप बड़े ही बेहतरीन ढंग से काम कर रहा है।
स्टार्टअप को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का समर्थन भी प्राप्त है। इस स्टार्टअप का प्रमुख उद्देश्य प्रायोजकों और प्रदर्शन केंद्रों सहित पूरे खेल पारिस्थितिकी तंत्र को एक साथ लाकर खिलाड़ियों के प्रदर्शन में सुधार करना है। इस स्टार्टअप के बारे में आप इधर विस्तार से पढ़ सकते हैं।
42 मिनट में 3 दिन की रिपोर्ट
आमतौर पर रेडियोलॉजी रिपोर्ट को पाने में मरीज को 3 दिन का समय लग जाता है, लेकिन बेंगलुरु के हेल्थटेक स्टार्टअप 5C नेटवर्क के खास प्लेटफॉर्म ने रेडियोलॉजी परीक्षण के परिणाम के समय को कम कर दिया है, अब 3 दिनों की तुलना में महज 42 मिनट में ही बेहद सटीकता के साथ रिपोर्ट दे देता है।
इतना ही नहीं इस स्टार्टअप के साथ आज देश भर के 360 से अधिक रेडियोलॉजिस्ट जुड़े हुए हैं और स्टार्टअप का दावा है कि ये सभी रेडियोलॉजिस्ट रेडियोलॉजी अस्पताल या डायग्नोस्टिक सेंटरों में काम कर रहे अपने अन्य साथियों की तुलना में काफी अधिक कमा रहे हैं। इस खास हेल्थटेक स्टार्टअप के बारे में आप इधर विस्तार से पढ़ सकते हैं।
किसानों के लिए खास योजनाएँ
भारत में किसानों के लिए केंद्र सरकार कई बड़े कदम उठा रही है, जिसमें किसानों के लिए खासतौर पर शुरू की गई योजनाएँ भी शामिल हैं। कई बार इन योजनाओं की जानकारी के अभाव में किसान इनका लाभ उठाने से वंचित रह जाते हैं। यूं तो प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और प्रधानमंत्री कृषि विकास योजना का नाम तो सभी ने सुना है, लेकिन असल में इनसे किसानों को फायदा क्या है, ये बेहद कम लोग ही जानते हैं।
इस स्टोरी में हमने उन योजनाओं के बारे में विस्तार से बात की है, जिसे आप यहाँ पढ़ सकते हैं। ये कृषि योजनाएं और कार्यक्रम किसानों के लिए बहुत फायदेमंद हैं और उन्हे इसके बारे में पता होना चाहिए ताकि इनका लाभ उन्हे सीधे तौर पर मिल सके।
बजट के अंदर नॉन-चाइनीज़ फोन
देश में चीनी उत्पादों के बहिष्कार को लेकर बड़ी तेजी से आवाजें उठ रही हैं, लेकिन देश के फोन बाज़ार में चीनी कंपनियों की हिस्सेदारी को देखते हुए विकल्पों की तलाश बड़ी मुश्किल साबित हो रही है। चीनी कंपनियाँ आमतौर पर अपने फोनों को सस्ते दामों पर बेंचती हैं और इसी के चलते वो देश के फोन बाज़ार में अपनी जगह बना सकी हैं।
अगर आप चीनी कंपनियों से इतर अन्य कंपनियों के फोन खरीदने के मन बना रहे हैं तो यहाँ हम आपके लिए आपके बजट के भीतर के कुछ फोन की लिस्ट पेश कर रहे हैं। लगभग 6 से 8 हज़ार रुपये कीमत के ये फोन आपके लिए चीनी कंपनियों के स्मार्टफोन के मुक़ाबले अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं।