CA की तैयारी के साथ नौकरी की ट्रेनिंग देता है स्टार्टअप Ready Accountant
CA अभिनीत सिंह का मिशन व्यावहारिक ज्ञान और कॉर्पोरेट एक्सपोज़र देने के लिए अकाउंटेंट, जीएसटी, टैक्सेशन और आरओसी पर अनलिमिटेड लाइव कक्षाएं देना है. सभी कक्षाएं उनके मार्गदर्शन में अकाउंट प्रोफेशनल्स, CA और CS को दी जाती हैं. Ready Accountant रियल, लाइव प्रोजेक्ट्स पर अकाउंटिंग की प्रैक्टिस कराता है.
हर साल लाखों छात्र CA (Chartered Accountant) और CS (Company Secretary) की तैयारी कर, परीक्षाओं में बैठते हैं मगर हर कोई पास नहीं हो पाता. कम्पीटिशन के दौर में ऑल इंडिया लेवल के ये एग्जाम मुश्किल माने जाते हैं. लेकिन अब जिस तरह ऑनलाइन एजुकेशन सेक्टर प्रगति कर रहा है और हर क्लास की ट्यूशन से लेकर लगभग हर कम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कराने वाले इंस्टीट्यूट्स की भरमार है. CA, CS बनने की भी राह थोड़ी आसान होती नज़र आ रही है.
CA और CS परीक्षाओं की तैयारी कराने से लेकर उन्हें ट्रेनिंग देने और नौकरी के लिए तैयार करने का काम करता है कोलकाता स्थित स्टार्टअप Ready Accountant. इसकी स्थापना सीए अभिनीत सिंह ने की थी.
15 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ सीए अभिनीत सिंह का मिशन व्यावहारिक ज्ञान और कॉर्पोरेट एक्सपोज़र देने के लिए अकाउंटेंट, जीएसटी, टैक्सेशन और आरओसी पर अनलिमिटेड लाइव कक्षाएं देना है. सभी कक्षाएं सीए अभिनीत सिंह के मार्गदर्शन में अकाउंट प्रोफेशनल्स, CA और CS को दी जाती हैं. Ready Accountant रियल और लाइव प्रोजेक्ट्स पर अकाउंटिंग की प्रैक्टिस करने का अवसर देता है.
YourStory से बात करते हुए सीए अभिनीत सिंह बताते हैं, "हमारी वर्तमान शिक्षा प्रणाली पुरानी हो चुकी है. हम कलम और कागज का उपयोग करके पढ़ाई करते हैं लेकिन जब हम किसी कंपनी में काम करने जाते हैं तो हमें कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर के साथ काम करना पड़ता है. Ready Accountant का लक्ष्य अकाउंटिंग सेक्टर में एकेडमिक नॉलेज और प्रैक्टिकल ऐप्लीकेशन के बीच के अंतर को खत्म करना है. हम बेहतर ट्रेनिंग प्रोग्राम करते हैं जो कॉमर्स स्टूडेंट्स को कॉर्पोरेट जगत में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक प्रैक्टिकल स्किल्स देते हैं. हमारा लक्ष्य सक्षम एकाउंटेंट तैयार करना है जो कंपनियों और इंडस्ट्री की सफलता में प्रभावी ढंग से योगदान दे सकें."
बिजनेस मॉडल के बारे में समझाते हुए अभिनीत बताते हैं, "हमारा बिजनेस मॉडल कॉमर्स स्टूडेंट्स को अकाउंटिंग ट्रेनिंग देने के इर्द-गिर्द घूमता है. हम अपने स्टूडेंट्स से कोर्स के लिए किफायती फीस लेते हैं. इससे हमें रेवेन्यू हासिल होता है. हमने इस मॉडल को चुना क्योंकि यह हमें अकाउंटिंग एजुकेशन में सैद्धांतिक ज्ञान (theoretical knowledge) और प्रैक्टिकल स्किल्स के बीच मौजूदा अंतर को खत्म करने की अनुमति देता है."
सीए अभिनीत आगे बताते हैं, "हमारे ट्रेनिंग प्रोग्राम अकाउंटेंसी, इनकम टैक्स, जीएसटी और कंपलायंस सहित अकाउंटिंग के विभिन्न पहलुओं को कवर करते हैं. हम रियल वर्ल्ड केस स्टडीज, सिमुलेशन और प्रैक्टिस पर जोर देते हैं."
Ready Accountant में किए गए इन्वेस्टमेंट और फंडिंग के बारे में पूछे जाने पर फाउंडर सीए अभिनीत सिंह बताते हैं, "समय के साथ मैंने अब तक इस वेंचर में लगभग 35 लाख रुपये का निवेश किया है. वर्तमान में हम 3 सेंटर चला रहे हैं और अब तक हम एक बूटस्ट्रैप कंपनी हैं; हमें कोई बाहरी फंडिंग नहीं मिली है. वित्तीय वर्ष 2021-22 में हमारा रेवेन्यू लगभग 20 लाख रुपये रहा. वित्त वर्ष 22-23 में हमने लगभग 60 लाख रुपये का रेवेन्यू हासिल किया और हम वित्त वर्ष 23-24 में लगभग 2 करोड़ रुपये के रेवेन्यू की उम्मीद कर रहे हैं."
इस बिज़नेस को खड़ा करने में किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा? इसके जवाब में अभिनीत बताते हैं, "इस बिजनेस को खड़ा करने की अपनी चुनौतियाँ रही हैं. एजुकेशन और ट्रेनिंग सेक्टर में अपनी प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता बनाना, छात्रों को अपेक्षाकृत नए संस्थान की ओर आकर्षित करना और अकाउंटिंग सेक्टर में विकसित रुझानों और प्रथाओं के साथ अपडेटेड रहना कुछ ऐसी चुनौतियां हैं जिनका हमें सामना करना पड़ा."
भविष्य की योजनाओं के बारे में बात करते हुए Ready Accountant के फाउंडर सीए अभिनीत सिंह बताते हैं, "हमने अब तक 5000 से अधिक स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी है. आने वाले समय में हमारी योजना में अपने कारोबार का विस्तार करना, अधिक से अधिक स्टूडेंट्स तक पहुंचना और अकाउंटिंग एजुकेशन और ट्रेनिंग सेक्टर में एक अग्रणी संस्थान के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करना शामिल है. हमारा लक्ष्य अपने टीचिंग मैथड्स को नया करना, उभरती टेक्नोलॉजी को शामिल करना और अपने छात्रों के लिए सीखने के अनुभव को बढ़ाने के लिए इंडस्ट्री के लीडर्स के साथ पार्टनरशिप करना है. हमारा ध्यान निरंतर विकास, मूल्यवान शिक्षा प्रदान करने और अकाउंटिंग में सफल करियर के लिए छात्रों को तैयार करने पर है."