रूस ने अधिकारियों के iPhone इस्तेमाल करने पर लगाया प्रतिबंध: रिपोर्ट

घरेलू राजनीति में शामिल अधिकारियों के लिए क्रेमलिन द्वारा आयोजित एक सेमिनार में, राष्ट्रपति प्रशासन के पहले डिप्टी हेड सर्गेई किरियेंको ने अधिकारियों से 1 अप्रैल तक अपने फोन बदलने के लिए कहा है.

रूस ने अधिकारियों के iPhone इस्तेमाल करने पर लगाया प्रतिबंध: रिपोर्ट

Tuesday March 21, 2023,

2 min Read

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाने के कुछ दिन बाद रूस को दिग्गज अमेरिकी कंपनी Apple के आईफोन (iPhone) से जासूसी किए जाने का संदेह पैदा हो गया है.

यही कारण है कि रूस के राष्ट्रपति प्रशासन ने अधिकारियों से कहा है कि Apple iPhone का इस्तेमाल बंद कर दें. रूसी प्रशासन को आशंका है कि iPhone के जरिए पश्चिमी खुफिया एजेंसियां उन्हें निशाना बना सकती हैं. रूसी अखबार कॉमर्सेंट ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.

घरेलू राजनीति में शामिल अधिकारियों के लिए क्रेमलिन द्वारा आयोजित एक सेमिनार में, राष्ट्रपति प्रशासन के पहले डिप्टी हेड सर्गेई किरियेंको ने अधिकारियों से 1 अप्रैल तक अपने फोन बदलने के लिए कहा है.

कॉमर्सेंट ने बैठक में शामिल एक सोर्स के हवाले से कहा कि iPhone का समय खत्म हो गया है. या तो इसे फेंक दें या इसे बच्चों को दे दें. सभी को इसे मार्च में करना होगा.

कॉमर्सेंट ने कहा कि क्रेमलिन आईफ़ोन को बदलने के लिए विभिन्न ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ दूसरा स्मार्टफोन प्रदान कर सकता है.

क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने कहा कि वह इस रिपोर्ट की पुष्टि नहीं कर सकते, लेकिन वैसे भी आधिकारिक उद्देश्यों के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.

बता दें कि, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हमेशा कहा है कि उनके पास स्मार्टफोन नहीं है, हालांकि पेस्कोव ने कहा है कि राष्ट्रपति पुतिन समय-समय पर इंटरनेट का उपयोग करते हैं.

पिछले साल रूस द्वारा यूक्रेन में अपने सैनिकों को भेजे जाने के कुछ ही समय बाद, अमेरिका और ब्रिटिश जासूसों ने खुफिया जानकारी को उजागर किया था कि व्लादिमीर पुतिन हमले की योजना बना रहे थे. हालांकि, तब यह साफ नहीं हो पाया था कि जासूसों को ऐसी खुफिया जानकारी कैसे मिली थी.

यह भी पढ़ें
मार्च में दूसरी बार विंडफॉल टैक्स में कटौती, जानिए कितनी कम हुई कीमत


Edited by Vishal Jaiswal