10 घंटे तक साफ की सड़क, इनाम में मिली कार और स्कॉलरशिप
पहले भी एंटोनियो इस तरह के सामाजिक कामों में सक्रिय रहे हैं। एंटोनियो ने सभी से मिले स्नेह और पुरस्कार को लेकर आभार भी जताया है।
अमेरिका में इस समय ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ को लेकर विरोश प्रदर्शन चल रह है। अमेरिका के तमाम शहरों में लोग सड़कों पर आकर अपना विरोध प्रदर्शन जता रहे हैं, इस दौरान उनके हाथों में पैम्फलेट और तख्तियाँ भी हैं। हालांकि विरोध-प्रदर्शन के बाद लोग अपने घर चले जाते हैं, लेकिन वो तख्तियाँ कचरे के रूप में सड़कों पर ही पड़ी रह जाती है।
इस बीच Antonio Gywn Jr नाम के एक शख्स ने सड़कों की सफाई का जिम्मा अपने सिर ले लिया और लगातार 10घंटे तक सड़कों से कचरा उठाया। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार Antonio ने बीते सोमवार की रात 2 बजे कचरा उठाने की शुरुआत की थी और फिर वे लगातार 10 घंटे तक सड़कों से कचरा उठाते रहे।
एंटोनियो 18 साल के हैं और हाईस्कूल सीनियर हैं। सीएनएन के अनुसार एंटोनियो ने लोकल न्यूज़ पर हालात को देखते हुए कचरा उठाने का फैसला किया। इस बीच इनकी यह पहल जब मैट ब्लॉक नाम के एक शख्स को पता चली तो उन्होने एंटोनियो को एक कार भेंट कर दी। यह कार 2004 मॉडल की मस्टैंग कंवर्टिबल है। इसी के साथ स्थानीय व्यापारी बॉब ब्राइसलैंड ने उनकी कार का ऑटो इंश्योरेंस भी बढ़वा दिया है।
एंटोनियो आगे चल कर बिजनेस की पढ़ाई करना चाहते थे, जिसके लिए वो पैसे जुटा रहे थे, अब Medaille कॉलेज, Buffalo ने उन्हे उनकी पढ़ाई के स्कॉलरशिप भी दे दी है।
एंटोनियो ने इस तरह का काम पहली बार नहीं किया है। इसके पहले भी वे इस तरह के सामाजिक कामों में सक्रिय रहे हैं। एंटोनियो ने सभी से मिले स्नेह और पुरस्कार को लेकर आभार भी जताया है।