Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

राजस्थान सरकार ने बताया - हेल्थ सेक्टर में भरे जाएंगे 32,000 पद

राजस्थान सरकार ने बताया - हेल्थ सेक्टर में भरे जाएंगे 32,000 पद

Thursday January 19, 2023 , 2 min Read

राजस्थान सरकार हेल्थ सेक्टर में लगभग 32,000 भर्तियां करेगा, जिनमें 1,765 पद चिकित्सकों के हैं. एक सरकारी प्रवक्ता ने हाल ही में बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हेल्थ सेक्टर में 31,827 पदों पर भर्ती के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है. जिनमें 1,765 चिकित्सक, 7,860 नर्सिंग ऑफिसर, 2,880 फार्मासिस्ट , 3,739 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, 1,090 सहायक रेडियोग्राफर तथा 2,205 लैब टेक्नीशियन सहित कुल 19,539 पदों को नियमित और 12,288 पदों को कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर भरा जाएगा.

प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत की इस मंजूरी से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग तथा झालावाड़ मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नियमित रिक्त पदों पर संबंधित सेवा नियमों के अनुसार भर्ती हो सकेगी. इन विभागों में रिक्त संविदा पदों पर 'राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स-2022' के तहत भर्ती की जाएगी.

उन्होंने कहा, इसके अनुसार इन विभागों में कोरोना महामारी (कोविड-19) के दौरान मार्च, 2020 से मार्च, 2022 तक संविदा/तदर्थ आवश्यक अस्थाई आधार पर कार्यरत रहे तथा वर्तमान में भी कार्यरत कार्मिकों को आने वाली भर्तियों में बोनस अंक दिए जाएंगे. संविदा/आवश्यक अस्थाई आधार पर नियुक्त कार्मिक को दो वर्ष से कम कार्य अवधि पर 15, दो से तीन वर्ष की कार्य अवधि पर 20 तथा तीन वर्ष या इससे अधिक कार्य अवधि पर 30 बोनस अंक दिए जाएंगे.

प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस निर्णय से हेल्थ सेक्टर में बड़े स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे जिससे कोविड महामारी के दौरान स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले कोविड स्वास्थ्य सहायकों एवं अन्य कार्मिकों को भी नौकरी प्राप्त करने के अवसर मिलेंगे. उन्होंने कहा कि साथ ही इससे मुख्यमंत्री की 'मेडिकल हेल्थ वॉलेन्टीयर फोर्स' के गठन की बजट घोषणा का प्रभावी क्रियान्वयन भी हो सकेगा.

वहीं, माध्यमिक शिक्षा विभाग, राजस्थान द्वारा कुल 9,712 शिक्षक पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार आगामी 1 मार्च, 2023 तक इस वेकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन 31 जनवरी 2023 से शुरू होंगे.


Edited by रविकांत पारीक