Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

SBI के अलावा HDFC का होम लोन भी महंगा, इन 3 बैंकों ने बढ़ाया MCLR

SBI और HDFC के होम लोन महंगे हो गए हैं. वहीं पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, ICICI बैंक ने MCLR में इजाफा किया है.

SBI के अलावा HDFC का होम लोन भी महंगा, इन 3 बैंकों ने बढ़ाया MCLR

Wednesday June 01, 2022 , 3 min Read

देश के 5 बैंकों ने लोन रेट्स (Loan Rates) में इजाफा किया है. इन 5 बैंकों में SBI (State Bank of India), HDFC, पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India), ICICI बैंक शामिल हैं. SBI और HDFC के होम लोन महंगे हो गए हैं. वहीं पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, ICICI बैंक ने MCLR में इजाफा किया है.

SBI का होम लोन

SBI के होम लोन रेट (SBI Home Loan Rate) 1 जून से बढ़ गए हैं. दरअसल SBI ने एक्सटर्नल बेंचमार्क रेट (EBR) और रेपो रेट लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) में इजाफा किया है. EBR 1 जून से बढ़कर 7.05 फीसदी हो गई है, जो पहले 6.65 फीसदी थी. इसके चलते एक्सटर्नल बेंचमार्क लिंक्ड लेंडिंग रेट यानी EBLR भी बढ़ गई. EBR में क्रेडिट रिस्क प्रीमियम जोड़ने के बाद EBLR मिलती है. वहीं RLLR 1 जून से बढ़कर 6.65 फीसदी+CRP हो गई है, जो पहले 6.25 फीसदी थी. EBLR और RLLR में बढ़ोतरी किए जाने से बैंक के इन रेट से लिंक्ड लोन 1 जून से महंगे हो गए हैं. SBI, EBLR से लिंक्ड होम लोन और एजुकेशन लोन प्रॉडक्ट्स की पेशकश करता है. SBI में अब होम लोन रेट 7.05 फीसदी सालाना से शुरू है.

HDFC होम लोन रेट

हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC ने हाउसिंग लोन्स के लिए रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट को 1 जून 2022 से 0.05 फीसदी बढ़ाया है. इसी पर HDFC के एडजस्टेबल रेट होम लोन्स, बेंचमार्क होते हैं. यानी इस बढ़ोतरी से HDFC होम लोन महंगा हो गया है. पिछले एक माह में HDFC ने तीसरी बार RPLR को बढ़ाया है. HDFC के होम लोन की रेट अब 7.05 फीसदी सालाना से शुरू होकर 7.50 फीसदी सालाना तक है.

पंजाब नेशनल बैंक

PNB ने 1 जून 2022 से मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में इजाफा किया है. यह बढ़ोतरी 0.15 फीसदी तक की है. इसके चलते MCLR पर बेस्ड PNB के विभिन्न लोन महंगे होने वाले हैं. बैंक के नए MCLR इस तरह हैं...

sbi-hdfc-hikes-home-loan-interest-rates-icici-bank-pnb-bank-of-india-increase-mclr

ICICI Bank

प्राइवेट क्षेत्र के ICICI बैंक ने भी 1 जून से MCLR को रिवाइज किया है. बैंक ने सभी टेनर्स के लिए रेट में 0.3 फीसदी की वृद्धि की है. बैंक ने आखिरी बार जुलाई 2021 में MCLR में बदलाव किया था. अब ICICI बैंक में भी MCLR पर बेस्ड विभिन्न लोन महंगे हो जाएंगे. ICICI बैंक के नए MCLR इस तरह हैं...

sbi-hdfc-hikes-home-loan-interest-rates-icici-bank-pnb-bank-of-india-increase-mclr

बैंक ऑफ इंडिया

बैंक ऑफ इंडिया ने MCLR में 1 जून 2022 से 0.10 फीसदी का इजाफा किया है. हालांकि यह बढ़ोतरी केवल ओवरनाइट MCLR और 1 ईयर MCLR तक ही सीमित है. बैंक में पहले ओवरनाइट MCLR 6.60 फीसदी था. लेकिन अब 1 जून से यह 6.70 फीसदी हो गया है. इसी तरह 1 ईयर MCLR पहले 7.25 फीसदी था, जो कि अब बढ़ोतरी के बाद 7.35 फीसदी हो गया है. बैंक ऑफ इंडिया में अन्य टेनर के लिए MCLR इस तरह हैं...

sbi-hdfc-hikes-home-loan-interest-rates-icici-bank-pnb-bank-of-india-increase-mclr

इंडसइंड बैंक ने FD रेट्स में किया बदलाव

इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की प्रीमैच्योर विदड्रॉअल की FD पर ब्याज में बदलाव किया है. कुछ मैच्योरिटी पीरियड्स के लिए ब्याज को बढ़ा दिया गया है, जबकि कुछ के लिए ब्याज घटा दिया गया है. उदाहरण के लिए 5 साल की टैक्स सेवर FD पर अब 6 फीसदी सालाना का ब्याज मिलेगा, जो पहले 6.50 फीसदी सालाना था. नई FD दरें 1 जून से लागू हैं और इस तरह हैं...

sbi-hdfc-hikes-home-loan-interest-rates-icici-bank-pnb-bank-of-india-increase-mclr