इन दो सरकारी बीमा स्कीम्स का फायदा लेना हुआ महंगा, 1 जून से बढ़ गया प्रीमियम
स्कीम्स के लंबे समय से प्रतिकूल दावों को देखते हुए और स्कीम्स को इन्हें लागू करने वाले इंश्योरर्स के लिए आर्थिक तौर पर व्यावहारिक बनाने के लिए प्रीमियम रेट्स को बढ़ाया गया है.
सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के लिए प्रीमियम में इजाफा किया है. ये दोनों स्कीम्स साल 2015 से लागू हैं और 7 सालों में पहली बार इनके प्रीमियम में बदलाव किया गया है. वित्त मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि स्कीम्स के लंबे समय से प्रतिकूल दावों को देखते हुए और स्कीम्स को इन्हें लागू करने वाले इंश्योरर्स के लिए आर्थिक तौर पर व्यावहारिक बनाने के लिए प्रीमियम रेट्स को बढ़ाया गया है.
अब PMJJBY के लिए सालाना प्रीमियम 436 रुपये कर दिया गया है, जो पहले 330 रुपये था. PMSBY के लिए सालाना प्रीमियम 12 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया गया है. नए प्रीमियम रेट्स 1 जून 2022 से लागू हो गए हैं. जब इन दोनों स्कीम्स को लॉन्च किया गया था तो यह तय किया गया था कि क्लेम्स एक्सपीरियंस के आधार पर प्रीमियम का हर साल रिव्यू होगा. लेकिन पिछले 7 सालों में ऐसा एक बार भी नहीं किया गया. PMJJBY में 31 मार्च 2022 तक एनरोल सब्सक्राइबर्स 6.4 करोड़ थे, जबकि PMSBY के मामले में यह आंकड़ा 22 करोड़ था.
क्या हैं PMJJBY के फायदे
यह एक सस्ते प्रीमियम वाली जीवन बीमा योजना है. PMJJBY 55 साल तक की उम्र तक लाइफ कवर देती है. इसका लाभ लेने के लिए बैंक खाता होना जरूरी है. किसी भी कारण से बीमा कराने वाले की मौत होने पर, नॉमिनी को 2 लाख रुपये की धनराशि मुआवजे के तौर पर मिलती है. कोविड से मौत भी PMJJBY में कवर होती है लेकिन कुछ शर्तों के साथ. 18 से 50 साल तक की उम्र का नागरिक PMJJBY का फायदा ले सकता है. स्कीम की पेशकश/एडमिनिस्ट्रेशन, LIC व अन्य निजी जीवन बीमा कंपनियों के जरिए है. स्कीम का प्रीमियम मई में कटता है और स्कीम का साइकिल 1 जून-31 मई है. अगर कोई व्यक्ति वर्ष के बीच में PMJJBY से जुड़ता है तो प्रीमियम अमाउंट, एप्लीकेशन की तारीख के बेसिस पर निर्धारित होगा, न कि खाते से पैसा कटने की तारीख के बेसिस पर.
PMSBY और इसके फायदे
PMSBY एक दुर्घटना बीमा योजना है. इसमें भी 2 लाख रुपये का कवरेज है और फायदा लेने के लिए बैंक में खाता होना जरूरी है. 18 से 70 साल तक की उम्र का भारतीय नागरिक PMSBY का फायदा ले सकता है. बीमा लेने वाले की एक्सीडेंट में मौत होने या पूरी तरह से अपंग होने पर 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा रहता है. स्थायी रूप से आंशिक अपंग होने पर 1 लाख रुपये का कवर निर्धारित है.
- दोनों आंखों के पूर्ण और न ठीक हो सकने की स्थिति या दोनों हाथों या पैरों को इस्तेमाल न कर सकने की स्थिति या एक आंख की दृष्टि खो देने और एक हाथ या पैर का इस्तेमाल न कर सकने की स्थिति में - 2 लाख रुपये
- एक आंख की दृष्टि पूरी तरह खो देने व वापस न आ सकने की स्थिति या एक हाथ व पैर का इस्तेमाल न कर सकने की स्थिति में- 1 लाख रुपये
PMSBY की पेशकश, सार्वजनिक क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनियों या अन्य साधारण बीमा कंपनियां करती हैं. बीमित व्यक्ति के 70 साल का होने पर यह बीमा खत्म हो जाएगा.