Inox India और Stanley Lifestyle के IPO को सेबी ने दी मंजूरी
दोनों कंपनियों ने अगस्त और सितंबर में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास आईपीओ के लिए दस्तावेज दाखिल किए थे. इन कंपनियों को सेबी का निष्कर्ष पत्र 29-30 नवंबर को मिला है.
क्रायोजेनिक टैंक निर्माता आईनॉक्स इंडिया (Inox India) और लक्जरी फर्नीचर ब्रांड स्टेनली लाइफस्टाइल (Stanley Lifestyle) को आईपीओ के जरिये पैसे जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल गई है.
दोनों कंपनियों ने अगस्त और सितंबर में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास आईपीओ के लिए दस्तावेज दाखिल किए थे. इन कंपनियों को सेबी का निष्कर्ष पत्र 29-30 नवंबर को मिला है.
किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने के लिए सेबी का निष्कर्ष पत्र जरूरी होता है. अवलोकन पत्र मिले. अवलोकन पत्र से तात्पर्य है कि वह आईपीओ लाने के लिए आगे की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं.
आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, आईनॉक्स इंडिया का आईपीओ पूरी तरह से इसके मौजूदा शेयरधारकों और प्रवर्तकों द्वारा 2.21 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) पर आधारित होगा.
वहीं स्टेनली लाइफस्टाइल्स के आईपीओ में 200 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. साथ ही कंपनी के प्रवर्तक, निवेशक और अन्य शेयरधारक 91.33 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश लाएंगे. दोनों कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध किए जाएंगे.