जल्द आने वाले हैं 28 कंपनियों के IPO, 45000 करोड़ जुटाने की रहेगी कोशिश
मर्चेंट बैंकरों का कहना है कि इन फर्म्स ने अभी तक अपने IPO लाने की तारीख घोषित नहीं की है और निर्गम के लिए सही समय की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने वित्त वर्ष 2022-23 में अप्रैल-जुलाई के दौरान 28 कंपनियों को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने की मंजूरी दी. इन निर्गमों के जरिए कुल 45000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. चालू वित्त वर्ष में अब तक 11 कंपनियां IPO के जरिए 33254 करोड़ रुपये जुटा चुकी हैं. इसमें एक बड़ा हिस्सा 20557 करोड़ रुपये के LIC के IPO का था.
न्यूज एजेंसी PTI भाषा के मुताबिक, मर्चेंट बैंकरों का कहना है कि इन फर्म्स ने अभी तक अपने IPO लाने की तारीख घोषित नहीं की है और निर्गम के लिए सही समय की प्रतीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाजार की मौजूदा स्थितियां चुनौतीपूर्ण हैं.
ये बड़े नाम शामिल
जिन फर्म्स ने IPO लाने के लिए नियामक की मंजूरी हासिल की है, उनमें लाइफस्टाइल रिटेल ब्रांड फैबइंडिया, FIH मोबाइल्स व फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी समूह की सहायक कंपनी- भारत एफआईएच, टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्युशंस, ब्लैकस्टोन समर्थित आधार हाउसिंग फाइनेंस और मैकलियोड्स फार्मास्युटिकल्स एंड किड्स क्लिनिक इंडिया शामिल हैं. सेबी के आंकड़ों के अनुसार कुल 28 कंपनियों ने अप्रैल-जुलाई 2022-23 के दौरान IPO के जरिए पूंजी जुटाने के लिए नियामक की मंजूरी हासिल की थी. इन फर्म्स से कुल मिलाकर 45000 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है.
मई 2022 के बाद कोई IPO नहीं
इस वित्त वर्ष में अभी तक जो IPO आए, वे सभी अप्रैल और मई में आए. मई के बाद कोई IPO नहीं आया है. जहां तक IPO के लिए आरंभिक दस्तावेज फाइल करने की बात है, तो जून-जुलाई मं कुल 15 कंपनियों ने सेबी के पास IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर सबमिट किए. इन कंपनियों में Sula Vineyards, Allied Blenders and Distillers, Utkarsh Small Finance Bank, Sai Silk Kalamandir शामिल हैं. वित्त वर्ष 2021-22 में 1.11 लाख करोड़ रुपये के 52 IPO आए थे.
Edited by Ritika Singh