जानिए किन 3 वजहों से 3 दिन में 2100 अंक गिरा सेंसेक्स, 5 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा शेयर बाजार
पिछले 3 सत्रों की बात करें तो सेंसेक्स करीब 2100 अंक गिर चुका है. इन 3 दिनों में निवेशकों के करीब 7.3 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो चुके हैं. पहले अडानी ग्रुप की वजह से बाजार टूट रहा था, अब सिलिकॉन वैली बैंक ने बाजार को तोड़कर रख दिया है.
शेयर बाजार (Share Market) इस वक्त अपने बुरे दौर से गुजर रहा है. सोमवार को यानी इस हफ्ते के पहले ही कारोबारी दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स करीब 900 अंक तक गिर (Sensex Big Fall) गया. सिर्फ एक ही दिन में निवेशकों को करीब 4.38 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. अगर पिछले 3 सत्रों की बात करें तो सेंसेक्स करीब 2100 अंक गिर चुका है. इन 3 दिनों में निवेशकों के करीब 7.3 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो चुके हैं. वहीं भारतीय शेयर बाजार 5 महीनों के न्यूनतम स्तर पर पहुंच चुके हैं. अभी गौतम अडानी ग्रुप (Gautam Adani Group) की वजह से खड़े हुए संकट से बाजार बाहर निकल ही रहा था कि अचानक से औंधे मुंह गिर पड़ा. सवाल ये है कि आखिर शेयर बाजार में इतनी बड़ी गिरावट क्यों आई (Why Share Market is Falling) है और ये रुकने का नाम क्यों नहीं ले रही.
1- सिलिकॉन वैली बैंक संकट सबसे बड़ी वजह
भारतीय शेयर बाजारों में जो गिरावट आई है, उसकी सबसे बड़ी वजह है कि सिलिकॉन वैली बैंक का दिवालिया होना. इस बैंक से बहुत सारे स्टार्टअप जुड़े हुए थे. अमेरिका के इतिहास का ये दूसरा सबसे बड़ा बैकिंग दिवाला है, जिसकी वजह से दुनिया भर के शेयर बाजारों पर असर देखने को मिल रहा है. इसी के चलते पिछले 3 दिनों में सेंसेक्स 2100 अंक से भी अधिक गिर चुका है.
2- ग्लोबल मार्केट का असर भारतीय बाजार पर
भारत का दलाल स्ट्रीट अमेरिका के वॉल स्ट्रीट को फॉलो करता दिखता है. पिछले हफ्ते डाऊ जोन्स में करीब 4.4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. एस एंड पी 500 भी करीब 4.5 फीसदी गिरा. वहीं नैसडैक में करीब 4.7 फीसदी की गिरावट रही. अगर जापान के निक्केई की बात करें तो वह भी लगभग 1.1 फीसदी गिरा. ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 भी 0.5 फीसदी गिरा. यूके का एफटीएसई 100 भी लगभग 2.4 फीसदी तक टूट गया और 2 महीनों के न्यूनतम लेवल पर पहुंच गया. तमाम शेयर बाजारों में गिरावट का सीधा असर भारत के शेयर बाजार पर भी देखने को मिला.
3- बैंकिंग स्टॉक्स में बिकवाली आग में घी जैसी
अगर सिर्फ सोमवार की बात करें तो निफ्टी बैंक में लगभग 2.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. इंडसइंड बैंक में सबसे ज्यादा 7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. पीएसयू बैंक स्टॉक्स भी करीब 5 फीसदी तक गिरे. ये सब हो रहा है अमेरिकी बैंकों के डूबने की वजह से. पहले सिलिकॉन वैली बैंक डूबा और फिर सिग्नेचर बैंक भी दिवालिया हो गया. इनकी वजह से भारतीय शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखी जा रही है.
आज क्या है शेयर बाजार का हाल
आज यानी मंगलवार को शेयर बाजार बहुत ही उतार-चढ़ाव वाला दिख रहा है. दोपहर करीब 12.30 बजे अचानक से एक तेजी दिखी, लेकिन अगले चंद मिनटों में वह तेजी धराशाई हो गई. देखते ही देखते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही बुरी तरह गिर गए. अगर दोपहर 1 बजे तक की बात करें तो सेंसेक्स करीब 59,900 अंकों के करीब कारोबार कर रहा है. वहीं सेंसेक्स ने दिन के कारोबार में 58,168.75 अंकों का उच्चतम स्तर छुआ, जबकि 57,865.44 अंकों का न्यूनतम स्तर छुआ. यानी सेंसेक्स में करीब 303 अंकों का उतार-चढ़ाव देखने को मिला.