अडानी ग्रुप के लगभग सभी शेयरों में दिखी तेजी, तो फिर Gautam Adani को कैसे हो गया 5 अरब डॉलर का नुकसान?

शेयर बाजार में सेंसेक्स 1276 अंक उछला है, अडानी ग्रुप के 7 में से 5 शेयर चढ़े हैं. जो दो गिरे हैं, उनमें भी मामूली गिरावट है. हालांकि, बावजूद इसके गौतम अडानी को आज 5 अरब डॉलर का नुकसान हो गया है.

अडानी ग्रुप के लगभग सभी शेयरों में दिखी तेजी, तो फिर Gautam Adani को कैसे हो गया 5 अरब डॉलर का नुकसान?

Tuesday October 04, 2022,

3 min Read

आज का दिन शेयर बाजार (Share Market) के लिए बहुत ही शानदरा रहा. सेंसेक्स 1276 अंक उछलकर 58,065 अंकों पर जा पहुंचा. हालांकि, निफ्टी 50 में लिस्टेड कंपनियों में से सिर्फ पावर ग्रिड कॉर्प और डॉक्टर रेड्डीज लैब को छोड़कर बाकी सभी 48 कंपनियां हरे निशान में बंद हुईं. सोमवार की गिरावट में गौतम अडानी (Gautam Adani) को करीब 9.5 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था और उनकी हर कंपनी के शेयर गिरे थे. 3 में तो लोअर सर्किट लग गया था. आज अडानी विल्मर (Adani Wilmar) और अडानी पावर (Adani Power) को छोड़कर बाकी सभी कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली. हालांकि, सब कुछ अच्छा होने के बावजूद आज गौतम अडानी को 5 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है.

गौतम अडानी की नेटवर्थ हुई 5 अरब डॉलर कम

फोर्ब्स की रीयल टाइम बिलियनेर्स की लिस्ट के अनुसार आज गौतम अडानी की नेटवर्थ 5 अरब डॉलर (Gautam Adani Net Worth) गिरी है. इस गिरावट की वजह से अब उनकी नेटवर्थ घटकर 132.1 अरब डॉलर रह गई है. हालांकि, वह अभी भी दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स हैं. सवाल ये उठता है कि आखिर उनकी नेटवर्थ में गिरावट क्यों आई?

अडानी ग्रुप के शेयरों का क्या है हाल?

अडानी ग्रुप के 7 में से 5 शेयरों में आज तेजी देखी गई. सिर्फ अडानी विल्मर और अडानी पावर में ही गिरावट आई वो भी मामूली.

  • अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर आज 2.55 फीसदी यानी 80.40 रुपये की बढ़त के साथ 3237.70 रुपये पर बंद हुए.
  • अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड का शेयर 6.24 फीसदी यानी 194.95 रुपये चढ़कर 3318.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
  • अडानी टोटल गैस लिमिटेड के शेयर में 3.72 फीसदी यानी 115.35 रुपये की तेजी देखी गई, जिसके साथ शेयर 3216.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
  • अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर में भी आज 2.90 फीसदी यानी 60.15 रुपये की बढ़त देखने को मिली. इसी के साथ ये शेयर 2134.20 रुपये के स्तर पर जा पहुंचा.
  • अडानी पोर्ट्स में भी आज 4.93 फीसदी यानी 38.65 रुपये की तेजी आई और शेयर 823.05 रुपये पर बंद हुआ.
  • अडानी पावर लिमिटेड के शेयरों में आज मामूली गिरावट देखी गई. अडानी पावर 0.66 फीसदी यानी 2.35 रुपये की गिरावट के साथ 352.50 रुपये पर बंद हुआ.
  • अडानी विल्मर के शेयर में 0.93 फीसदी यानी 6.70 रुपये की गिरावट रही और वह 711.05 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.

आखिर नेटवर्थ में गिरावट क्यों आई?

आमतौर पर तो यही देखा जाता रहा है कि शेयर बाजार में अडानी ग्रुप के शेयरों की तेजी या गिरावट के आधार पर गौतम अडानी की नेटवर्थ घटती बढ़ती रही है. लेकिन आज के बाजार में कुछ उल्टा ही ट्रेंड देखा जा रहा है. गौतम अडानी की कंपनियों के शेयर गिरे नहीं हैं, लेकिन फोर्ब्स पर उनकी दौलत 5 अरब डॉलर गिर गई है. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पा रहा है कि आखिर किन वजहों से ऐसा हुआ है. मार्केट के एक्सपर्ट्स भी अभी कुछ साफ-साफ नहीं बता पा रहे हैं. कयास तो यह भी लगाए जा रहे हैं कि उनकी किसी दूसरी कंपनी में कोई नुकसान हुआ होगा, जो लिस्टेड नहीं है, जिसकी वजह से उनकी नेटवर्थ में गिरावट देखी जा रही है. खैर, इस गिरावट की असल वजह जानना दिलचस्प रहेगा. देखना होगा कि कब तक यह वजह सामने आती है.