शाहरुख खान का 4 मंज़िला ऑफिस बनेगा क्वारंटाइन फैसिलिटी, बीएमसी ने अभिनेता का जताया आभार
शाहरुख खान ने कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में आगे आते हुए क्वारंटाइन फ़ैसिलिटी बनाने के लिए अपना 4 मंज़िला ऑफिस बीएमसी को दे दिया है।
भारत फिलहाल कोरोना वायरस से सीधा मुक़ाबला कर रहा है। पीएम मोदी ने कुछ दिन पहले देशवासियों से अपील की थी कि जो लोग इस जंग में सरकार की मदद करना चाहते हैं वे पीएम केयर्स फंड में अपनी इच्छानुसार से दान कर सकते हैं।
देश के कई फिल्म सितारों ने इसके बाद पीएम केयर्स फंड में अपना योगदान दिया, इसी लिस्ट में बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान का भी नाम शामिल है, जो कोरोना के खिलाफ जारी इस जंग में कई स्तर पर मदद के लिए आगे आए हैं।
इसी बीच शाहरुख खान ने अपना 4 मंज़िला ऑफिस क्वारंटाइन फ़ैसिलिटी बनाने के लिए बीएमसी को सौंप दिया है। इस संबंध में बीएमसी यानी बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने ट्वीट भी किया है-
बीएमसी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए हमारी क्वारंटाइन फ़ैसिलिटी को बढ़ाने के लिए अपने चार मंज़िला कार्यालय की पेशकश के लिए हम शाहरुख खान और गौरी खान का धन्यवाद करते हैं।'
गौरतलब है कि इसके पहले भी कोरोना वायरस के खिलाफ जारी इस जंग में शाहरुख खान की फिल्म प्रॉडक्शन कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट, रेड चिलीज़ VFX, उनकी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और उनके एनजीओ मीर फ़ाउंडेशन ने करीब 70 करोड़ की मदद की है।
शाहरुख खान के अलावा अक्षय कुमार, विकी कौशल, कार्तिक आर्यन, वरुण धवन, नाना पाटेकर, राजकुमार राव, कटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा व कृति सेनन समेत कई सेलेब्स इस लड़ाई में आगे आकर दान कर चुके हैं।