Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

Sharda Launchpad Federation ने FigFax के साथ की साझेदारी, 50 ब्रांड को मिलेगा समर्थन

इस रणनीतिक साझेदारी के तहत Sharda Global Food and Beverages Accelerator को लॉन्च किया गया है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के उभरते 50 फूड ब्रांड को भारत के पहले F&B Accelerator के तहत अगले एक साल में समर्थन देना और तेजी से बढ़ाना है.

Sharda Launchpad Federation ने FigFax के साथ की साझेदारी, 50 ब्रांड को मिलेगा समर्थन

Friday September 29, 2023 , 3 min Read

शारदा यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित बिजनेस इनक्यूबेटर और एक्सेलरेटर Sharda Launchpad Federation ने FigFax के साथ साझेदारी की है. इस रणनीतिक साझेदारी के तहत Sharda Global Food and Beverages Accelerator को लॉन्च किया गया है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के उभरते 50 फूड ब्रांड को भारत के पहले F&B Accelerator के तहत अगले एक साल में समर्थन देना और तेजी से बढ़ाना है.

इस कार्यक्रम में फूड प्रोसेसिंग, डेयरी और मेकेनाइजेशन, क्विक-सर्विस रेस्टोरेंट्स (QSR), डाइनिंग स्थल, पोल्ट्री, लॉजिस्टिक्स, वेयरहाउसिंग, इन्फ्रास्ट्रक्चर, मेकेनाइजेशन, आदि अलग-अलग सेक्टर में काम करने वाले स्टार्टअप्स भाग ले सकते हैं. प्रतिस्पर्धी चयन प्रक्रिया के कारण केवल पहले बैच के 20 स्टार्टअप को अगले राउंड के लिए चुना जाएगा.

एक गतिशील और हमेशा बदलते भारतीय फूड और बेवरेजेज सेक्टर में, स्टार्टअप्स और उभरते हुए ब्रांड्स अक्सर सही संसाधनों और मेंटरशिप का अभाव महसूस करते हैं. इस समस्या को पहचानते हुए, शारदा यूनिवर्सिटी और FigFax उत्तर भारत की फ़ूड इंडस्ट्री में क्रांति लाने के लिए एक साथ आए हैं.

शारदा लॉन्चपैड के प्रमोटर के रूप में, यूनिवर्सिटी उत्तर भारत की फ़ूड इंडस्ट्री में ऑन्त्रप्रेन्योरशिप और इनोवेशन को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है. इस साझेदारी में वित्तीय समर्थन, प्रमुख मेंटरों तक पहुंच शामिल है और इसके साथ ही यूनिवर्सिटी उत्तर भारत के फ़ूड बिजनेस की सामान्य चुनौतियों को पता करने के लिए पर्सनलाइज्ड एक्सेलरेशन प्रोग्राम चलाएगी.

इस साझेदारी पर अपने विचार व्यक्त करते हुए, शारदा यूनिवर्सिटी के उपकुलपति ने कहा, "शारदा लॉन्चपैड, FigFax के साथ साझेदारी में, उत्तर भारत की फ़ूड इंडस्ट्री में ऑन्त्रप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने में हमारी अटूट प्रतिबद्धता को प्रतिष्ठान मानता है. हम इसे उन आशावादी फूड बिजनेस के लिए एक आशा की किरण के रूप में देखते हैं, जिन्हें इस जीवंत क्षेत्र में सफलता पाने के लिए आवश्यक टूल्स, मेंटरशिप, और फंडिंग की जरूरत होती है. इनोवेशन और ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए शारदा लॉन्चपैड स्टार्टअप की सफलता के लिए एक सही रेसिपी होगा, साथ ही क्षेत्र में आर्थिक विकास और फूड बिजनेस मार्केट पर दीर्घकालिक प्रभाव डालेगा."

FigFax के फाउंडर और सीईओ आशु अग्रवाल ने कहा, "ऑन्त्रप्रेन्योरशिप की दुनिया में, जुनूनी फूडप्रेन्योर्स के लिए सही संसाधनों और मेंटरशिप की कमी एक बड़ा मुद्दा रहा है. हमारा उद्देश्य शारदा यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर इस समस्या को हल करना है. ऑन्त्रप्रेन्योर्स के लिए यह साझेदारी बड़े मायने रखती है क्योंकि इससे उनके बिजनेस को सपोर्ट मिलेगा और फूड इंडस्ट्री में क्रांति आएगी. हम सभी आशावादी फूड बिजनेस मालिकों को इस रोमांचक यात्रा में हमारे साथ जुड़ने के लिए न्यौता देते हैं."

यह भी पढ़ें
Third Wave Coffee ने Creaegis की अगुवाई में जुटाए 35 मिलियन डॉलर


Edited by रविकांत पारीक