शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद, Paytm करीब 5% टूटा
पूरे दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 59538.08 का उच्च स्तर और 59113.01 का निम्न स्तर छुआ.
घरेलू शेयर बाजार (Stock Markets) में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही. BSE Sensex 130 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. मुद्रास्फीति और औद्योगिक उत्पादन आंकड़े जारी होने से पहले से रिलायंस इंडस्ट्रीज, ICICI बैंक और टाटा स्टील जैसे प्रमुख शेयरों में मजबूती से बाजार लाभ में रहा. शुरुआती कारोबार में बाजार में गिरावट रही और बाद में इसमें तेजी आई. कारोबार के अंत में बीएसई का तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 130.18 अंक चढ़कर 59462.78 पर बंद हुआ.
पूरे दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 59538.08 का उच्च स्तर और 59113.01 का निम्न स्तर छुआ. सेंसेक्स के शेयरों में NTPC में सबसे अधिक 3.26 प्रतिशत की वृद्धि हुई. टाटा स्टील 3.25 प्रतिशत चढ़ा. इसके अलावा पावरग्रिड, ICICI बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, SBI और ITC के शेयर भी लाभ में रहे. दूसरी तरफ, इन्फोसिस, मारुति, एलएंडटी, टेक महिंद्रा, सन फार्मा और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर गिरावट में बंद हुए.
Nifty50 पर क्या दिखा ट्रेंड
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 39.15 अंकों की मजबूती के साथ 17698.15 पर बंद हुआ. निफ्टी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी और गिरावट का मिला-जुला रुख देखने को मिला. निफ्टी ऑयल एंड गैस में सबसे ज्यादा 2.25 प्रतिशत की तेजी आई. निफ्टी पर ओएनजीसी, एनटीपीसी, टाटा स्टील, यूपीएल, पावरग्रिड टॉप गेनर्स रहे. दूसरी ओर डिविस लैब, अपोलो हॉस्पिटल, इन्फोसिस, मारुति और टाटा कंज्यूमर टॉप लूजर्स रहे.
Paytm का शेयर करीब 5% लुढ़का
एनएसई पर Paytm (One97 Communications Ltd.) का शेयर 4.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 786 रुपये पर बंद हुआ. वहीं बीएसई पर शेयर 4.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 787.15 रुपये पर बंद हुआ. को-फाउंडर व सीईओ विजय शेखर शर्मा को दोबारा वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड का सीईओ व एमडी बनाए जाने को लेकर सलाहकार फर्म इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर एडवाइजरी सर्विसेज इंडिया ने विरोध जताया है. एडवाइजरी फर्म ने कंपनी को मुनाफे में लाने में शर्मा के नाकामयाब रहने का हवाला दिया है. इसके बाद पेटीएम के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. कारोबार के दौरान पेटीएम का शेयर 6 प्रतिशत तक टूट गया था.
वैश्विक बाजारों की कैसी रही चाल
एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की लाभ में रहा, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट नुकसान में बंद हुआ. वहीं यूरोप के प्रमुख बाजार शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को 2298.08 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.
रुपया 4 पैसे फिसलकर 79.66 प्रति डॉलर पर
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को चार पैसे फिसलकर 79.66 (अस्थायी) के भाव पर बंद हुआ. अमेरिकी मुद्रा में मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के कारण घरेलू मुद्रा की विनिमय दर में गिरावट आई. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 79.67 के स्तर पर खुला. कारोबार के दौरान रुपया 79.63 के उच्चस्तर और 79.72 के निचले स्तर तक गया. अंत में चार पैसे की गिरावट के साथ 79.66 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. इससे पिछले कारोबारी सत्र यानी बृहस्पतिवार को रुपया 37 पैसे गिरकर 79.62 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था.