सेंसेक्स 671 अंक टूटा, निफ्टी 17,450 के नीचे बंद
वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के कारण लगातार दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 671 अंक टूट गया, वहीं निफ्टी 177 अंक फिसलकर 17,450 के नीचे बंद हुआ. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों 0.5 फीसदी की गिरावट आई.
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 671.15 अंक यानी 1.12 फीसदी टूटकर 59,135.13 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 59,262.47 तक गया और नीचे में 58,884.98 तक आया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 176.70 अंक यानी 1 फीसदी फिसला. निफ्टी कारोबार के अंत में 17,412.90 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान निफ्टी ऊंचे में 17,451.50 तक गया और नीचे में 17,324.35 तक आया.
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 10 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. टाटा मोटर्स, मारुति, एनटीपीसी, पावर ग्रिड और सन फार्मा सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे.
वहीं दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक टॉप 5 लूजर्स रहे.
विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर होने के बीच रुपये की आरंभिक हानि कम हो गई और अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे की तेजी के साथ 82.02 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान रुपये ने 81.99 के उच्चस्तर और 82.06 के निचले स्तर को छुआ. इससे पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 82.06 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.59 फीसदी घटकर 81.11 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. कमजोर अमेरिकी बाजारों और निराशाजनक साप्ताहिक बेरोजगारी दावों के आंकड़ों के कारण डॉलर तीन महीने के उच्च स्तर से फिसल गया.
मजबूत वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 395 रुपये की गिरावट के साथ 55,540 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी.
पिछले कारोबारी सत्र में सोना 55,145 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत 115 रुपये की गिरावट के साथ 62,095 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,833 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी का भाव गिरावट के साथ 20.09 डॉलर प्रति औंस रह गया.
इक्विटी म्यूचुअल फंडों ने शेयर बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद फरवरी, 2023 में 15,685 करोड़ रुपये आकर्षित किए. यह नौ महीनों में सबसे अधिक शुद्ध निवेश रहा. इक्विटी म्यूचुअल फंडों ने जनवरी, 2023 में 12,546 करोड़ रुपये और दिसंबर, 2022 में 7,303 करोड़ रुपये जुटाए थे.
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी में इक्विटी आधारित म्यूचुअल फंड योजनाओं में लगातार 24वें महीने शुद्ध आवक हुई. इक्विटी फंडों में बेहतर आवक से समर्थित, म्यूचुअल फंड उद्योग ने पिछले महीने 9,575 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हासिल किया.
Edited by रविकांत पारीक