DreamFolks Services की शेयर मार्केट में एंट्री, 56% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए शेयर
पिछले महीने ड्रीमफोक्स सर्विसेज का IPO 56.68 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
एयरपोर्ट सर्विस एग्रीगेटर ड्रीमफोक्स सर्विसेज (
) के शेयरों ने मंगलवार को शेयर बाजार में एंट्री की. लिस्टिंग इश्यू प्राइस 326 रुपये के मुकाबले 56 प्रतिशत प्रीमियम के साथ हुई. BSE पर ड्रीमफोक्स सर्विसेज का शेयर इश्यू प्राइस से 54.90 प्रतिशत के उछाल के साथ 505 रुपये पर लिस्ट हुआ. कारोबार की शुरुआत में ही यह उछलकर 550 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था. हालांकि दोपहर 12 बजे के करीब यह 478.45 रुपये पर आ गया था.NSE में कंपनी के शेयर ने 56 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 508.70 रुपये से शुरुआत की. जल्द ही यह 549 रुपये तक गया लेकिन दोपहर 12 बजे के करीब यह 478.90 रुपये पर आ गया था.
IPO 56.68 गुना हुआ था सब्सक्राइब
पिछले महीने ड्रीमफोक्स सर्विसेज का IPO 56.68 गुना सब्सक्राइब हुआ था. IPO पूरी तरह से 17242368 इक्विटी शेयरों के साथ ऑफर-फॉर-सेल (OFS) था. प्राइस बैंड 308-326 रुपये प्रति शेयर के दायरे में था. DreamFolks Services का 562.10 करोड़ रुपये का IPO 24 अगस्त को खुला था और 26 अगस्त इसका आखिरी दिन था. IPO के लिए इक्विरस कैपिटल और मोतीलाल ओसवाल इंवेस्टमेंट एडवाइजर्स बुक रनिंग लीड मैनेजर्स थे. IPO का एक लॉट 46 शेयरों का था.
क्या करती है DreamFolks
ड्रीमफोक्स सर्विसेज उपभोक्ताओं को हवाई अड्डे से संबंधित सेवाओं जैसे लाउंज, भोजन व पेय पदार्थ, स्पा, मीट व असिस्ट एयरपोर्ट ट्रांसफर, ट्रांजिट होटल्स या नैप रूम, और सामान ट्रांसफर सेवाओं तक पहुंच की सुविधा प्रदान करती है. कंपनी का एसेट-लाइट बिजनेस मॉडल, भारत में काम करने वाले ग्लोबल कार्ड नेटवर्क और क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड जारी करने वाली कंपनियों को एयरपोर्ट लाउंज ऑपरेटर्स व एयरपोर्ट से जुड़ी अन्य सेवाएं मुहैया कराने वालों को एक प्लेटफॉर्म पर जोड़ता है. इससे यात्रियों को एयरपोर्ट से जुड़ी सर्विसेज का एक्सेस आसानी से मिलता है. 31 मार्च, 2022 तक, कंपनी के पास कार्ड नेटवर्क सहित 50 ग्राहक. इनमें भारत के कई प्रमुख कार्ड जारीकर्ता शामिल थे.
कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में 16 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. ड्रीमफोक्स का रेवेन्यु मार्च 2020 को समाप्त वित्तीय वर्ष में 367 करोड़ रुपये रहा था. वहीं वित्त वर्ष 2021-22 में रेवेन्यु गिरकर 282 रुपये पर आ गया.