शिखर धवन फाउंडेशन 11 NGO को गोद लेगा, सभी क्षेत्रों में काम करने वाली संस्थाओं से मंगाए आवेदन
शिखर धवन फाउंडेशन ने जरूरतमंद लोगों की मदद करने इरादे से यह प्रोग्राम शुरू किया है और वह चुने गए एनजीओ को मदद मुहैया कराएगा. इसके माध्यम से वह एनजीओ और सिविल सोसायटी ऑर्गेनाइजेशन को सक्षम बनाएगा.
क्रिकेटर शिखर धवन की गैर सरकारी संस्था (NGO) शिखर धवन फाउंडेशन ने अपने Impact 11 प्रोग्राम के लिए आवेदन मंगाए हैं. समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले एनजीओ इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
शिखर धवन फाउंडेशन ने जरूरतमंद लोगों की मदद करने इरादे से यह प्रोग्राम शुरू किया है और वह चुने गए एनजीओ को मदद मुहैया कराएगा. इसके माध्यम से वह एनजीओ और सिविल सोसायटी ऑर्गेनाइजेशन को सक्षम बनाएगा.
शिखर धवन फाउंडेशन ने कहा कि हम 12 महीने की अवधि के लिए विभिन्न क्षेत्रों से काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों को चुनते हैं और उन्हें सक्षम बनाते हैं. इस दौरान हम उन्हें स्केलेबिलिटी, संगठनात्मक संरचना, प्रौद्योगिकी, स्थिरता, ब्रांडिंग और मार्केटिंग जैसे विभिन्न पहलुओं में मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करते हैं.
हमारे कार्यक्रमों का उद्देश्य इन संगठनों को समाज में ठोस बदलाव लाने के लिए तैयार करना और उनमें परिवर्तन लाना है. इसका उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने, भूख उन्मूलन, रोजगार सृजन, गरीबी उन्मूलन, निरक्षरता और समाज में प्रचलित अन्य मुद्दों की दिशा में काम करना है.
शिखर धवन फाउंडेशन एक पंजीकरण प्रक्रिया के माध्यम से एक साल के लिए 11 एनजीओ को शॉर्टलिस्ट करेगा और उन्हें अपनाएगा. सामाजिक मुद्दों के स्थायी समाधान की मांग करने वाले एनजीओ शिखर धवन फाउंडेशन द्वारा अडॉप्ट किए जाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. फाउंडेशन इन एनजीओ को ऑन-ग्राउंड काम के लिए सलाह देने में मदद करेगा और विभिन्न समस्याओं और समाधान के लिए उनका मार्गदर्शन करेगा.
एनजीओ के फाउंडर शिखर धवन ने कहा कि मुझे एक ऐसी पहल शुरू करने में बहुत खुशी हो रही है जो उन लोगों की मदद करेगी जिन्हें मदद की ज़रूरत है. यह एक बेहतर और उज्जवल भविष्य की ओर एक छोटा सा कदम है. मेरा ये मना है कि हमें हर जीव के प्रति दयावान होना चाहिए, चाहे वो इंसान हो, पशु हो.
उन्होंने आगे कहा कि हमारी टीम बहुत हार्ड वर्किंग है, मैंने सुनिश्चित किया है कि हमारे पास इसके लिए सबसे अच्छी टीम हो. मैं पूरी टीम को बधाई देना चाहता हूं और एक साथ काम करने और योजनाओं को सबसे बेहतर तरीके से पूरा करने की आशा करता हूं.