भईया दिल्ली की तो लौटरी लग गई! स्मार्ट ग्रुप दिल्ली में वेलनेस सिटी पर करेगा 2,000 करोड़ रुपये का निवेश
स्मार्ट ग्रुप दिल्ली में 2025 तक एक वेलनेस सिटी खोलने पर 2,000 करोड़ रुपये निवेश करेगा। यह दिल्ली के साकेत इलाके में मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के पास खोली जाएगी।
नई दिल्ली, स्मार्ट ग्रुप दिल्ली में 2025 तक एक वेलनेस सिटी खोलने पर 2,000 करोड़ रुपये निवेश करेगा। यह दिल्ली के साकेत इलाके में मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के पास खोली जाएगी।
स्मार्ट ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन बी. के. मोदी ने पीटीआई-भाषा से कहा,
‘‘हमारी योजना 2025 तक साकेत में एक वेलनेस सिटी खोलने पर 2,000 करोड़ रुपये के निवेश की है। यह हमारी ‘100 साल के बाद तक जिंदगी’ की अवधारणा के अनुरूप है और इसका मतलब खुशनुमा, स्वस्थ और आजाद जिंदगी से है।’’
इस वेलनेस सिटी में विभिन्न तरह की 1,400 इकाइयां होंगी जिसमें मेडिकल कार्यालय, वेलनेस लिविंग सेंटर, होटल और वेलनेस इलाज केंद्र होंगे।
वेलनेस का आशय स्वस्थ जीवन की अवधारणा से है, इसमें व्यायाम, खानपान से लेकर योग, चिकित्सा इत्यादि सभी शामिल है।
भारत में वेलनेस की अवधारणा के विस्तार पर मोदी ने कहा कि उनके समूह की योजना उत्तर प्रदेश के रामपुर के पास भी एक वेलनेस सिटी बनाने की है। इस शहर में वेलनेस आवास, वेलनेस मनोरंजन सुविधाएं, मॉल, होटल, मल्टीप्लेक्स, वेलनेस चिकित्सा केंद्र इत्यादि होंगे।