सोशल मीडिया पर आया और छा गया नाइकी का यह एड, एडिटिंग को लेकर इसने सेट कर दिये हैं ऊंचे मानक

सोशल मीडिया पर आया और छा गया नाइकी का यह एड, एडिटिंग को लेकर इसने सेट कर दिये हैं ऊंचे मानक

Saturday August 01, 2020,

2 min Read

बड़े संदेश के साथ एडिटिंग के इस बेहद दिलचस्प नमूने को समेटे हुए इस एड वीडियो को ट्विटर पर एक करोड़ 77 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।

nike

(स्क्रीनशॉट/ट्विटर/नाइकी)



खेलों से जुड़ा सामान बनाने वाली कंपनी नाइकी अक्सर अपने ब्रांड कमर्शियल के लिए जानी जाती है, लेकिन इस बार कंपनी ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसके बाद उसके एड वीडियो से लोग अपनी नज़रें नहीं हटा पा रहे हैं। नाइकी के लिए यह वीडियो एड उसकी क्रिएटिव एजेंसी वाइडेन+ केनेडी पोर्टलैंड ने बनाया है।


इस वीडियो को नाइकी के ही पुराने वीडियो की क्लिप को लेकर बनाया गया है, लेकिन जिस तरह से वीडियो को तैयार किया गया है वह अपने आप में एडिटिंग के ऊंचे मानक सेट कर रहा है।


कंपनी के इस ‘You Can’t Stop Us’ एड को खेलों की एकीकृत शक्ति को दर्शाने के लिए तैयार किया गया है, जबकि वर्तमान में कोरोना वायरस महामारी के चलते लगभग सभी खेलों के आयोजनों को रद्द कर दिया गया है।


इस एक मिनट और 30 सेकंड लंबे इस वीडियो में क्रिस्टियानो रोनाल्डो, सेरेना विलियम्स, लेब्रोन जेम्स, कॉलिन कैपरनिक जैसे खिलाड़ियों के साथ एक झलक भारतीय महिला क्रिकेट टीम की भी नज़र आती है।


नाइकी ने यह एड ट्विटर पोस्ट करते हुए लिखा, “हम एक साथ जो कर सकते हैं उसे कोई नहीं रोक सकता है। आप खेलों को नहीं रोक सकते क्योंकि आप हमें नहीं रोक सकते।”


बड़े संदेश के साथ एडिटिंग के इस बेहद दिलचस्प नमूने को समेटे हुए इस विज्ञापन को खबर लिखे जाने तक ट्विटर पर एक करोड़ 77 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि इस ट्वीट को 97 हज़ार से अधिक बार रीट्वीट किया गया है।