दुनिया की कुछ अजब-गजब इंश्योरेंस पॉलिसीज, सिर पर नारियल गिरने तक का आया बीमा
दुनिया में कुछ इंश्योरेंस पॉलिसी ऐसी भी हैं, जो देखने सुनने में बड़ी ही अजब-गजब लगती हैं. इसके बावजूद भी या तो वे अस्तित्व में हैं या फिर कभी अतीत का हिस्सा रही हैं.
टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance), हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance), ट्रैवल या पर्सनल एक्सीडेंट कवर (Personal Insurance), महंगी चीजों का बीमा..ऐसे बीमा कवर के बारे में हम लोग अक्सर सुनते रहते हैं. ऐसे कवर सामान्य भी माने जाते हैं. लेकिन दुनिया में कुछ इंश्योरेंस पॉलिसी ऐसी भी हैं, जो देखने सुनने में बड़ी ही अजब-गजब लगती हैं. इसके बावजूद भी या तो वे अस्तित्व में हैं या फिर कभी अतीत का हिस्सा रही हैं. आइए डालते हैं एक नजर, ऐसी ही कुछ अजीब बीमा पॉलिसीज पर...
दूल्हा या दुल्हन का मन बदले पर कवर
ऐसे कई किस्से हैं, जब शादी से कुछ वक्त पहले दूल्हा या दुल्हन शादी से इंकार कर देते हैं और रिश्ता टूट जाता है. कोई भी बीमाकर्ता आपके साथ यह होने पर दिल तो नहीं जोड़ सकता, लेकिन दुनिया में इसके लिए इंश्योरेंस कवर (Insurance Cover) मौजूद है. यह कवर 'चेंज ऑफ हार्ट' या फिर 'कोल्ड फीट' के नाम से प्रचलित है. यानी अगर दूल्हा या दुल्हन का शादी से पहले मन बदल जाए और शादी कैंसिल हो जाए तो इस इंश्योरेंस के तहत कवरेज मिलता है. इस पॉलिसी के रहने पर कैंसिल हो चुकी शादी की सजावट, खाने पीने या अन्य किसी इंतजाम के लिए कोई पेमेंट नहीं करना होता. इसे दूल्हा या दुल्हन के माता-पिता और अन्य निर्दोष फाइनेंसर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. केवल दूल्हा या दुल्हन के माता-पिता को ही मुआवजा मिलता है. लेकिन चेंज ऑफ हार्ट कवरेज के साथ शर्त रहती है कि दूल्हा या दुल्हन का मन बदलने पर शादी को कम से कम एक साल पहले रद्द करना होगा.
सिर पर नारियल गिरने पर बीमा
अजीब है लेकिन ऐसा इंश्योरेंस कवर हुआ है. 2002 में ट्रैवल इंश्योरर 'क्लब डायरेक्ट' ने इस कवर को इंट्रोड्यूस किया था. कंपनी ने घोषणा की थी कि वह छुट्टियां मनाने वालों को अपनी यात्रा बीमा पॉलिसी के तहत नारियल गिरने से प्रभावित होने पर पूर्ण कवर की गारंटी देगी. यह घोषणा तब हुई थी, जब क्वींसलैंड, ऑस्ट्रेलिया में नारियल से घायल लोगों ने नुकसान की भरपाई के लिए मुकदमे दायर किए. इन मुकदमों के डर से स्थानीय परिषदों ने वहां नारियल के पेड़ों को उखाड़ना शुरू कर दिया था.
एलियन द्वारा अपहरण पर इंश्योरेंस
जी हां, एलियन के मामले में भी बीमा की पेशकश हुई है. साल 2019 की एक रिपोर्ट के अनुसार, लंदन की एक इंश्योरेंस कंपनी ने एलियन द्वारा अपहरण के संदर्भ में पूरे यूरोप में 30,000 से अधिक बीमा बेचे. इस पर भी दिलचस्प यह है कि एक पॉलिसी के लिए कंपनी ने भुगतान भी किया. एलियन द्वारा अपहरण पर इंश्योरेंस कवरेज को लेकर शर्त यह रही कि क्लेम करने वाले को अपने आस-पास एलियन की मौजूदगी का सबूत जमा करना होगा. इस तरह के बीमा को देने वाली पहली कंपनी सेंट लॉरेंस एजेंसी का मुख्यालय फ्लोरिडा में है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, आकलन है कि दुनिया भर में 20 हजार से ज्यादा लोगों ने इस इंश्योरेंस को चुना.
जॉम्बी, वैंपायर अटैक पॉलिसी
कई लोग भूतों की तरह जॉम्बी और वैंपायर की मौजूदगी पर भी यकीन रखते हैं. इसलिए दुनिया में ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने जॉम्बी अटैक इंश्योरेंस लिया. कुछ साल पहले एक रिपोर्ट में कहा गया कि लंदन में बेस्ड बीमा कंपनी Lloyds ने लोगों के लिए जॉम्बी, वैंपायर पॉलिसी को कस्टमाइज्ड किया है. इतना ही नहीं, दुनिया में भूत की वजह से होने वाले नुकसान या मृत्यु पर भी कवरेज उपलब्ध है.
आवाज और अंगों का बीमा
खास आवाजों और शरीर के अंगों के लिए भी बीमा पॉलिसी रहती है. ज्यादातर मामले सेलिब्रिटीज या फिर कुछ खास लोगों से जुड़े हैं. उदाहरण के लिए सिंगर रॉड स्टीवर्ट की आवाज का बीमा, साइलेंट फिल्मों के युग के एक्टर व कॉमेडियन बेन टर्पिन की क्रॉस्ड आंखों का बीमा, सिंगर डॉली पार्टन के ब्रेस्ट्स का बीमा, सुपरमॉडल हेदी क्लम्स की टांगों का बीमा, गिटारिस्ट कीथ रिचर्ड्स व जेफ बेक की अंगुलियों का बीमा, आदि. अरे यह तो कुछ भी नहीं, सिंगर टॉम जोन्स ने तो एक बार अपनी छाती के बालों का भी बीमा कराया था. उन्हें लगता था कि वह उनकी पब्लिक इमेज का एक बहुत बड़ा हिस्सा है.