कभी घर चलाने के लिए रेहड़ी पर बेचे नमकीन और पकौड़े, आज सोशल मीडिया स्टार हैं 65 साल की ये दादी
सोशल मीडिया ने आज लोगों को अपने टैलेंट को दूसरों तक पहुंचाने और नाम कमाने के लिए एक बड़ा और प्रभावी मंच प्रदान किया है। तमाम लोग आज सोशल मीडिया के रास्ते खुद को आर्थिक और सामाजिक रूप से भी बेहतर स्थिति में पहुंचा पाने में सफलता हासिल कर रहे हैं। वसंती एक ऐसी ही महिला हैं, जिन्होने अपने जीवन में तमाम कठिनाइयों का सामना किया है हालांकि फिलहाल वे अपनी रील्स के जरिये सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
वसंती अखानी मूल रूप से गुजरात की रहने वाली हैं और बीते 35 सालों से फिलहाल वे दिल्ली में ही रह रही हैं। वसंती के लिए उनका जीवन तमाम मुश्किलों से भरा हुआ रहा है। घर चलाने के लिए वसंती ने 32 सालों तक रेहड़ी लगाकर नमकीन और पकौड़े बेंचे हैं।
बच्चों के लिए समर्पित किया जीवन
मीडिया से बात करते हुए वसंती ने बताया है कि उन्होने अपने बच्चों के लिए लिए ही यह सब मेहनत की है ताकि उन्हें बेहतर शिक्षा मिल सके। वसंती के अनुसार अब सोशल मीडिया पर लोकप्रिय होने के साथ वे अपने उन संघर्ष भरे दिनों से भी बाहर आ गई हैं और अब वे इस समय को एंजॉय कर रही हैं।
गौरतलब है कि वसंती अग्रेजी नहीं जानती हैं लेकिन बावजूद इसके वे अंग्रेजी गानों पर बखूबी लिप-सिंक कर लेती हैं। सोशल मीडिया पर रील्स बनाते हुए वसंती कैमरे के सामने बेहद सहज नज़र आती हैं। वसंती ने सिर्फ कक्षा पाँचवीं तक ही पढ़ाई की है।
वीडियो से मिलता है उत्साह
वसंती के अनुसार वे ये वीडियोज़ अपनी खुशी और लोगों की खुशी के लिए बनाती हैं और उन्हें ये वीडियो बनाकर काफी उत्साह की अनुभूति होती है। इंस्टाग्राम पर वसंती के 2 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं और यह संख्या अब और भी तेजी के साथ बढ़ रही है। वसंती के अनुसार उन्हें काफी खुशी होती है कि अब उनके पास इतना बड़ा परिवार है।
सोशल मीडिया पर वसंती को काफी सराहना मिलती है पर इसी के साथ कुछ लोग उनकी आलोचना भी करते हैं। ऐसे लोगों पर बात करते हुए वसंती कहती हैं कि वे बस अपने समय को एंजॉय कर रही हैं। वे अपनी इस उम्र में सोशल मीडिया पर रील्स भी बनाती हैं और साथ ही समय निकालकर भजन भी करती हैं।
लोगों को प्रेरित कर रही हैं वसंती
आज बड़ी सोशल मीडिया स्टार बन चुकीं वसंती को उनके परिवार का पूरा समर्थन हासिल है। वसंती के अनुसार सोशल मीडिया पर रील्स बनाने के दौरान उनका बेटा और पोता भी उनका साथ देता है। वसंती के अनुसार वे पुराने गीतों पर रील्स बनाना ज्यादा पसंद करती हैं, इसी के साथ वे सोशल मीडिया पर चल रहे ट्रेंड के साथ फनी रील्स भी बनाती रहती हैं।
वसंती कहती हैं कि आज तमाम युवा उनके पास आकर ये कहते हैं कि वे उनसे प्रेरणा ले रहे हैं, इसी के साथ लोग उन्हें आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित करते हैं। वसंती के अनुसार उन्हें देखते हुए अब अन्य घरेलू महिलाएं भी आगे आकर सोशल मीडिया पर रील्स बनाते हुए लोगों का मनोरंजन कर रही हैं।
Edited by Ranjana Tripathi