सोनू सूद ने बताया, 'अब मुझे हीरो के रोल मिलने लगे, प्रवासियों के लिए काम करने का मिला फल'
'वी द वुमेन' के ऑनलाइन सत्र में सोनू सूद ने यह खुलासा किया कि कैसे 2020 ने उनके व्यक्तिगत और व्यवसायिक जीवन, विशेषकर एक अभिनेता के तौर पर उनकी छवि को बदल कर रख दिया है।
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों के लिए काम करने के बाद फिल्म निर्माता अब अपनी फिल्मों में उन्हें नायक के रोल दे रहे हैं।
'वी द वुमेन' के ऑनलाइन सत्र में सोनू सूद ने यह खुलासा किया कि कैसे 2020 ने उनके व्यक्तिगत और व्यवसायिक जीवन, विशेषकर एक अभिनेता के तौर पर उनकी छवि को बदल कर रख दिया है। सोनू सूद ने इसके पहले 'सिंबा', 'आर..राजकुमार' और अरुंधति जैसी फिल्मों में खलनायकों की भूमिका में हैं।
सोनू सूद ने कहा, "अब मुझे हर तरह के रोल मिल रहे हैं। मुझे चार-पांच बेहतरीन स्क्रिप्ट मिली हैं। आशा करता हूं....यह एक नयी शुरुआत है और इसमें बहुत मजा आएगा।"
लॉकडाउन के दौरान सूद ने देश के विभिन्न हिस्सों से आकर मुंबई में फंसे प्रवासी कामगारों को उनके परिवार से मिलाने में मदद करने के लिए एक पहल शुरू की थी।
सोनू सूद और उनकी टीम ने श्रमिकों से जुड़ने के लिए एक टोल-फ्री नंबर और एक व्हाट्सएप हेल्पलाइन शुरू की और फिर प्रवासियों के लिए परिवहन के तौर पर बसों, ट्रेनों और यहां तक कि चार्टर्ड उड़ानों के साथ-साथ भोजन की भी व्यवस्था की।
आपको बता दें कि 47 वर्षीय इस रियल लाइफ हिरो ने महामारी के बीच जरूरतमंदों की मदद करने के लिए हाल ही में एक और पहल की घोषणा कर ही थी। कोरोनावायरस महामारी के चलते जो लोग अपनी रोजी-रोटी खो चुके हैं, जिनकी नौकरियां जा चुकी हैं, सोनू सूद उनको ई-रिक्शा बांट रहे हैं। उनकी इस पहल का नाम 'खुद कमाओ घर चलाओ' है। इसकी सूचना उन्होंने सोशल मीडिया के माध्य से दी है। सोनू सूद की यह पहल इस मुश्किल समय में रोजगार के नये अवसर पैदा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगी।