स्पाइसजेट ने अपने पैसेंजर प्लेन को बनाया कार्गो प्लेन, शुरू किया देश की पहली ‘कार्गो ऑन सीट’ फ्लाइट का संचालन
लॉकडाउन के इस समय में एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट देश की पहली ‘कार्गो ऑन सीट’ फ्लाइट का संचालन कर रही है।
कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में हर स्तर पर मदद को हाथ आगे बढ़ रहे हैं। अब एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट इस दौरान जरूरी समान को लाने ले जाने के लिए अपने पैसेंजर प्लेन का इस्तेमाल कर रही है।
न्यूज़ एएनआई के अनुसार स्पाइसजेट ने देश की पहली ‘कॉर्गो ऑन सीट’ फ्लाइट ऑपरेट की है, जिसमें यात्री विमान की सीटों पर रखकर जरूरी समान ले जाया जा रहा है।
स्पाइसजेट ने पहली फ्लाइट दिल्ली से चेन्नई के लिए ऑपरेट की है। स्पाइसजेट ने बयान जारी करते हुए कहा है कि जरूर समान लेकर पैसेंजर एयरक्राफ्ट बी737 दिन में 5 चक्कर लगाएगा।
देश की सार्वजनिक विमान कंपनी एयर इंडिया भी इस समय विदेशी नागरिकों के लिए विशेष फ्लाइट का संचालन कर रही है। हाल ही में एयर इंडिया के एक विमान ने राहत सामग्री लेकर फ्रैंकफर्ट के लिए भी उड़ान भरी थी।
एयर इंडिया की इस खास फ्लाइट के लिए मध्य पूर्व के देशों ने 1 हज़ार मील से अधिक का सीधा रास्ता दिया था, जबकि पाकिस्तान के एटीसी ने चालक दल से कहा था कि ‘हमें आप पर गर्व है'।
मंगलवार तक भारत में कोरोना वायरस के 4917 मामले सामने आ चुके थे, जबकि देश में कुल 386 लोग इससे रिकवर हुए हैं।