BuyStars ने Lumikai, Chiratae और Leo Capital से ताजा फंडिंग राउंड में 50 लाख डॉलर जुटाए
इस फंडिंग का इस्तेमाल प्लेटफॉर्म पर नए गेम लॉन्च करने और ग्रोथ बढ़ाने के लिए किया जाएगा. हालिया फंड को मिलाकर BuyStars अब तक कुल 9 मिलियन डॉलर का फंड हासिल कर लिया है.
ने प्री-सीरीज ए राउंड में ल्यूमिकाई(Lumikai), चिराटे और लियो कैपिटल से 5 मिलियन डॉलर का निवेश हासिल किया है. ल्यूमिकाई इंडिया में खासतौर पर गेमिंग और इंटरैक्टिव फील्ड में निवेश करने वाला वीसी फंड है.
इस फंडिंग का इस्तेमाल प्लेटफॉर्म पर नए गेम लॉन्च करने और ग्रोथ बढ़ाने के लिए किया जाएगा. हालिया फंड को मिलाकर BuyStars अब तक कुल 9 मिलियन डॉलर का फंड हासिल कर लिया है.
BuyStars एक स्पोर्ट्स कलेक्टिबल्स और स्किल गेमिंग कंपनी है जिसकी शुरुआत इंडस्ट्री के धुरंधर अमन सतीजा और श्रीराम कृष्णमूर्ति ने 2021 में की थी. कंपनी एक ही प्लेटफॉर्म पर फैंटेसी, प्लेयर ट्रे़डिंग, ट्रंप कार्ड्स जैसे कई स्किल गेम्स ऑफर करती है, ताकि कलेक्टिबल्स का इस्तेमाल हो सके.
BuyStars डीप गेम मेकैनिक्स का इस्तेमाल करती है, जिसमें क्रिकेट प्लेयर कार्ड्स की ट्रेडिंग भी शामिल है. इस मेकैनिक्स से यूजर सभी सीजन में और साल भर गेम खेल सकते हैं.
स्किल बेस्ड गेम्स को जोड़ने का मकसद ये है कि फैंटेसी गेम्स में लगने वाली स्पेकुलेशन और सीजन वाले फैक्टर को हटाया जा सके. इस तरह प्लेयर लंबे समय तक प्लेटफॉर्म पर जुड़े रहते हैं और एंगेजमेंट बना रहता है. 2021 में शुरू होने के बाद से BuyStars ने 1.5 मिलियन यूजर्स रजिस्टर किए हैं और करीबन 10 लाख डॉलर का मंथली GMV दर्ज किया है.
इस निवेश पर BuyStars के को-फाउंडर और सीईओ अमन सतीजा ने कहा, BuyStars क्रिकेट फैन्स और उनके गेम्स के साथ इंटरैक्ट करने के तरीके को बदलने के इरादे के साथ शुरू किया गया था. आखिरकार हमारे मकसद/आईडिया को निवेशकों से पहचान मिल रही है.
हालांकि फंडिंग मिलना किसी कंपनी की सफलता या असफलता को बताने का कोई पैरामीटर नहीं है, लेकिन जब निवेशकों का किसी कंपनी में पैसा लगाने का फैसला ये जरूर बताता है कि आपके आईडिया में दम है. इससे पूरी टीम को जोश और उत्साह मिलता है.”
फाउंडर्स अमन और श्रीराम दोनों ही इंडियन रियल मनी गेमिंग इंडस्ट्री क्षेत्र के जानेमाने नाम हैं. उन्होंने देश की लीडिंग RMG कंपनियों में प्रोडक्ट और मार्केटिंग लीडरशिप पोजिशन को संभाला है. उन्होंने BuyStars में भी प्रोडक्ट, टेक, ग्रोथ और रेवेन्यू वर्टिकल्स में मजबूत टीम खड़ी की है.
ल्यूमिकाई में फाउंडिंग जनरल पार्टनर सलोन सहगल ने इस निवेश पर कहा, 'दुनिया भर में कलेक्टिबल मार्केट 5.45 अरब डॉलर सालाना पर आंका गया है. इसमें स्पोर्ट्स ट्रेडिंग का सेगमेंट वॉल्यूम के लिहाज से सालाना 140 फीसदी की दर से बढ़ रहा है.
स्किल बेस्ड रियल मनी गेमिंग और फैंटेसी स्पोर्ट्स सेगमेंट का बाजार Fy22 में 2.6 अरब डॉलर का रहा था, जिसमें अकेले 1.5 अरब डॉलर का मार्केट इंडिया से आया.
अमन और श्रीराम इस मार्केट में यूजर्स का एंगेजमेंट बढ़ाने और लंबे समय तक रोके रखने के लिए कलेक्टिबल का इस्तेमाल कर रहे हैं जो काफी दिलचस्प है. इस स्पेस में अपनी पकड़ मजबूत करने या मार्केट शेयर बढ़ाने के लिए प्रोडक्ट बेस्ड इनोवेशन करने बेहद जरूरी हैं.'
Edited by Upasana