Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

25 साल की उम्र में 5 हजार रुपये से की थी शुरूआत, इस महिला उद्यमी ने 2 साल में खड़ा किया 1 करोड़ रुपये का कारोबार

25 साल की उम्र में 5 हजार रुपये से की थी शुरूआत, इस महिला उद्यमी ने 2 साल में खड़ा किया 1 करोड़ रुपये का कारोबार

Wednesday January 01, 2020 , 5 min Read

2017 में, तमन्ना मोर्दानी एक ऐसी कंपनी के लिए काम कर रही थीं, जिसने पिछले छह महीने से सैलरी नहीं दी थी। एक ऐसे व्यक्ति के लिए जिसने अपने जीवन का हर दिन पूरी लगन के साथ प्लान किया, उसे इस बात की कोई खबर नहीं थी कि उसके जीवन में अगला कदम क्या होगा। हालांकि इसी खास स्थिति ने उन्हें एक कदम आगे जाकर अपने तत्कालीन सहयोगी करण बडकर के साथ स्टार्टअप शुरू करने के लिए प्रेरित किया।


k

आज वह दो कंपनियों चलाती है: एनविजन (Envision), जो इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट आर्टिस्ट्स, इंटरनेशनल पर्सनालिटीज और कॉन्सेप्ट-बेस्ड फेस्टिवल्स को लाने पर केंद्रित है और दूसरी कंपनी थिंकक्लूसिव (Thinkclusive) है जो एक ब्रांड सलूशन आउटफिट है।


दोनों ने ईमेल आईडी खरीदने के लिए एक बेसिक कॉन्ट्रैक्ट तैयार करने के लिए सिर्फ 5,000 रुपये के निवेश के साथ शुरुआत की। उन्होंने जल्द ही अपना पहला कंसल्टेंसी प्रोजेक्ट हासिल किया, जिसके बाद उन्होंने लगभग 1 लाख रुपये कमाए, जिसका निवेश कंपनी ने आगे ब्रांडिंग और स्टेशनरी खरीदने में किया। कंपनी का टर्नओवर अब 1 करोड़ रुपये का है। तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। शिलांग की रहने वाली 27 वर्षीय तमन्ना सेंट जेवियर कॉलेज से एडवर्टाइजमेंट एंड मार्केटिंग में स्पेशलाइजेशन के साथ मास कम्युनिकेशन में स्नातक की पढ़ाई करने के लिए मुंबई गईं।


एक सपना जिसकी कल्पना की थी

तमन्ना कहती हैं,

"घर की डाइनिंग टेबल पर बड़े प्रोडक्ट्स को तैयार करने के ख्वाब देखने से लेकर डेडिकेटेड ऑफिस स्पेस से बाहर निकलकर काम करने तक, एनविजन निश्चित रूप से वो सपना है जिसकी हमने कल्पना की थी।"



वह कहती हैं कि उद्यमिता का रोमांच अलग है और विश्वास करने के लिए अनुभवी होना जरूरी है।


वे कहती हैं,

“जब मैं विभिन्न संगठनों के लिए काम कर रही थी, तो मैं खुश थी लेकिन 100 प्रतिशत खुश नहीं थी। निश्चित रूप से, आपको अपना पैसा समय पर मिलता है और एक फंक्शनल लाइफ मिलती है, लेकिन इसमें कोई रोमांच नहीं है। मुझे हमेशा से पता था कि मेरी जगह कहीं और है जैसे 'फाउंडर / ओनर'। हमारे पास दो मुख्य ऑफरिंग हैं - हम ब्रांड सॉल्यूशंस के व्यवसाय में हैं और ग्राहकों के साथ काम करने, बनाने, और अवधारणा-संचालित ईवेंट्स और लॉन्च करने के लिए एक साथ काम करते हैं। हमारा दूसरा स्टार्टअप भारतीय बाजार के लिए कुछ सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों की बुकिंग को लेकर है और भारत में सफल इंटरनेशनल आईपी को भी फ्रेंचाइजी देता है।"


एनविजन ने मार्टिन गैरिक्स, आर्मिन वान ब्यूरेन, टिम्मी ट्रम्पेट, नर्वो जैसे कलाकारों के साथ कई कार्यक्रमों की मेजबानी की है। नवंबर के अंत में कंपनी ने हैदराबाद में प्रसिद्ध डच डीजे अफरोजैक को इंट्रोड्यूस किया, जिसमें 8,000 से ज्यादा लोग शामिल हुए। कंपनी का टारगेट ऑडियंस 20 से 45 साल के लोग हैं जो म्यूजिक में दिलचस्पी रखते हैं, वो ऑडियंस जो अपने शहरों में नए कन्सेप्ट-बेस्ड ईवेंट्स, पॉप-अप और इंटरनेशनल आईपी का अनुभव करना चाहता है। थिंकक्लूसिव ने कोरोना सनसेट सनडाउनर्स पैन-इंडिया, बडवाइजर, चिवास, जैकब्स क्रीक, ब्लेंडर्स प्राइड, ब्रैन्कोट एस्टेट, रॉ प्रेसरी जैसे क्लाइंट्स के लिए काम किया है।


सफलता के रास्ते पर रोडब्लॉक

जब उनसे पूछा गया कि उनके अब तक के सबसे मुश्किल पल क्या रहे हैं, तो इसके जवाब में तमन्ना ने कहा,

“मुंबई जैसे बड़े शहर से शुरू करना, जो प्रतिस्पर्धी भी है और जहां लगभग ऐसा कुछ भी नहीं है जो सस्ते में हासिल हो जाए, ये अपने आप में एक चुनौती थी। इसके अलावा, जिस रास्ते पर मैं थी उसके बारे में जानना भी मेरे लिए काफी मुश्किल था। मैं इन सभी रुकावटों को पार करने के मूमेंट्स को सफलता नहीं कहूंगी लेकिन उन्हें मैं ऐसे मूमेंट्स जरूर कहूंगी जो मुझे याद दिलाते हैं कि मैं कुछ अलग कर रही हूं।”


एनविजन ने 100 से अधिक कॉन्सेप्ट-बेस्ड, बड़े पैमाने कंसर्ट और ईवेंट्स कराए हैं और 200,000 से अधिक व्यक्तियों से जुड़े हैं। हाल ही में, तमन्ना और करण को डांस म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे बड़े ग्लोबल म्यूजिक कॉन्फ्रेंस में से एक, एम्स्टर्डम डांस इवेंट (ADE) में बोलने के लिए भी आमंत्रित किया गया था। हालांकि, कई कंपनियां हैं जो बड़े पैमाने पर कंसर्ट ऑर्गनाइज कराती हैं, या इंटरनेशनल टैलेंट को बुक करने का काम करती हैं, तमन्ना का कहना है कि वे किसी को भी कंपटीशन के रूप में नहीं मानते हैं।


वे कहती हैं,

"हमारे सबसे बड़े कंपटीटर हम खुद हैं, और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हम प्रत्येक वर्ष बेहतर और आगे बढ़ें।"


एनविजन और थिंकक्लूसिव दोनों बूटस्ट्रैप हैं और संस्थापक फंड जुटाने और बिजनेस फैलान के लिए बातचीत कर रहे हैं। उनकी भविष्य की योजनाएं बिजनेस को तेजी से ग्रो करने और दोनों ब्रांडों और उपभोक्ताओं को क्वालिटी ईवेंट्स और सेवाएं प्रदान करना है।


तमन्ना कहती हैं,

"मेरा मानना है कि अगर आप शत-प्रतिशत प्रतिबद्ध हैं और आप जो चाहते हैं, अगर आप अपने व्यक्तिगत विश्वास में निवेश करते हैं, तो आप उन सभी बाधाओं को दूर करते हैं, जो आपके सामने आती हैं।"


तमन्ना ने हमें बताया कि वर्तमान में थिंकक्लूसिव को अब एनविजन में मिला दिया गया है।