शेयर बाजारों में चार दिन की गिरावट पर लगा ‘ब्रेक’, सेंसेक्स 428 अंक चढ़कर बंद
सेंसेक्स की कंपनियों में डॉ. रेड्डीज का शेयर सबसे अधिक तीन प्रतिशत चढ़ गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, सन फार्मा और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए.
वैश्विक स्तर पर कमजोरी के रुख के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज और टेक महिंद्रा जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से गुरुवार को शेयर बाजारों (Stock Markets) में फिर से रौनक दिखी. पिछले चार कारोबारी सत्र से जारी गिरावट का सिलसिला गुरुवार को थम गया. BSE Sensex 427.79 अंक चढ़कर 55,320.28 पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान यह 55,366.84 के उच्च स्तर तक गया और इसने 54,507.41 का निचला स्तर भी छुआ.
सेंसेक्स की कंपनियों में डॉ. रेड्डीज का शेयर सबसे अधिक तीन प्रतिशत चढ़ गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, सन फार्मा और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए. वहीं, टाटा स्टील, NTPC, SBI और बजाज फाइनेंस के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. डॉ. रेड्डीज का शेयर 3 प्रतिशत चढ़ा, जबकि टाटा स्टील का शेयर 3.81 प्रतिशत टूटा.
Nifty50 का हाल
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 121.85 अंकों की बढ़त के साथ 16,478.10 पर बंद हुआ. निफ्टी पर मेटल और पीएसयू बैंक को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा 1.20 प्रतिशत की तेजी फार्मा शेयरों में देखी गई. निफ्टी पर डॉ. रेड्डीज, बीपीसीएल, रिलायंस, आयशर मोटर्स, बजाज ऑटो टॉप गेनर्स रहे. दूसरी ओर टाटा स्टील, श्री सीमेंट, ग्रासिम, टाटा मोटर्स और एनटीपीसी टॉप लूजर्स रहे.
वैश्विक बाजारों में कैसा रहा रुख
एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे, जबकि जापान का निक्की बढ़त में रहा. यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में गिरावट का रुख था.