शेयर बाजार लगातार 5वें दिन बढ़त के साथ बंद, जोमैटो 20 प्रतिशत चढ़ा
सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान 58328.41 का उच्च स्तर और 57744.70 का निचला स्तर छुआ.
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में घरेलू शेयर बाजार (Stock Markets) में मंगलवार को लगातार पांचवें दिन तेजी रही. अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में गिरावट के साथ रुपये में मजबूती और विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली जैसे कारणों के चलते मार्केट उछला. इसके अलावा दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों, बिजली और ऊर्जा शेयरों में तेजी से बाजार को समर्थन मिला. तीस शेयरों पर आधारित BSE Sensex 20.86 अंकों की तेजी के साथ 58136.36 पर बंद हुआ. सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान 58328.41 का उच्च स्तर और 57744.70 का निचला स्तर छुआ.
सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, NTPC, मारुति, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), महिंद्रा एंड महिंद्रा और पावरग्रिड सर्वाधिक लाभ में रहे. इंडसइंड बैंक के शेयरों में 2.5 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई. दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा, एचडीएफसी लिमिटेड, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील और HDFC बैंक शामिल हैं. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 नुकसान में रहे.
Nifty50 का हाल
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 5.40 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 17345.45 पर बंद हुआ. निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट और तेजी का मिलाजुला रुख देखने को मिला. पीएसयू बैंक शेयर 2.6 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर बंद हुए. इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, हिंदुस्तान लीवर, मारुति टॉप गेनर्स और यूपीएल, हीरो मोटोकॉर्प, एसबीआई लाइफ, ब्रिटानिया, हिंडाल्को टॉप लूजर्स साबित हुए.
Zomato 20% उछला
का शेयर मंगलवार को बीएसई पर 19.96 प्रतिशत उछलकर बंद हुआ. शेयर की कीमत बीएसई पर 55.60 रुपये जा पहुंची है. एनएसई पर कंपनी का शेयर 19.98 प्रतिशत उछलकर 55.55 रुपये पर बंद हुआ. पिछले कुछ दिनों से जोमैटो का शेयर इसलिए चर्चा का विषय बना था क्योंकि उसमें भारी गिरावट आ रही थी. जोमैटो के अप्रैल-जून के नतीजे आ गए हैं. इस बार भी कंपनी को नुकसान ही हुआ है लेकिन उसमें कमी देखने को मिली है. इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा 186 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 359 करोड़ रुपये था. हालांकि अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 67.44 प्रतिशत बढ़ा है और 1413.90 करोड़ रुपये रहा है.
Yes Bank का शेयर 13% चढ़ा
प्राइवेट सेक्टर के
के शेयर में भी मंगलवार को अच्छा उछाल देखने को मिला. बीएसई पर शेयर 12.84 प्रतिशत चढ़कर 17.14 रुपये पर बंद हुआ. एनएसई पर यह 12.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17.15 रुपये पर क्लोज हुआ है. दिन में यस बैंक के शेयर ने 52 सप्ताह का उच्च स्तर छुआ.वैश्विक बाजारों की कैसी रही चाल
अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव को लेकर चिंता के साथ ज्यादातर एशियाई और पश्चिमी बाजार नुकसान में रहे. इसके अलावा मंदी की आशंका भी दुनिया के प्रमुख बाजारों पर छाई हुई है. एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख था. अमेरिकी बाजार सोमवार को नुकसान में थे.