सेंसेक्स 263 अंक टूटा, अडानी के एक फैसले से ACC और अंबुजा के शेयर 7% तक गिरे
सेंसेक्स के शेयरों में पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, NTPC, लार्सन एंड टुब्रो, HCL टेक्नोलॉजीज, डॉ. रेड्डीज, TCS और भारती एयरटेल प्रमुख रूप से नुकसान में रहे.
अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों पर निर्णय से पहले वैश्विक बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय शेयर बाजार (Stock Markets) बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) 262.96 अंक टूटकर 59456.78 पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान यह 444.34 अंक फिसलकर 59275.40 के निचले स्तर तक आ गया था. वहीं 59799.04 का उच्च स्तर भी छुआ.
सेंसेक्स के शेयरों में पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, NTPC, लार्सन एंड टुब्रो, HCL टेक्नोलॉजीज, डॉ. रेड्डीज, TCS और भारती एयरटेल प्रमुख रूप से नुकसान में रहे. इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे ज्यादा 3.19 प्रतिशत टूटा है. दूसरी तरफ हिंदुस्तान यूनिलीवर, ITC, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा और नेस्ले लाभ में रहे.
Nifty50 के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 97.90 अंकों की गिरावट के साथ 17718.35 पर बंद हुआ. निफ्टी एफएमसीजी को छोड़ अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा 2.09 प्रतिशत की गिरावट निफ्टी मेटल में दिखी. निफ्टी पर ब्रिटानिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, अपोलो हॉस्पिटल्स, बजाज फाइनेंस टॉप गेनर्स रहे. दूसरी ओर श्री सीमेंट, अडानी पोर्ट्स, पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप लूजर्स रहे.
वैश्विक बाजारों की चाल
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया के कॉस्पी, जापान के निक्केई, चीन के शंघाई कंपोजिट और हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट आई. इस बीच अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 2.38 प्रतिशत चढ़कर 92.78 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 1196.19 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 6.63% चढ़ा
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) प्रक्रिया की निगरानी सूची से बाहर कर दिया है. ये बंदिशें हटने के बाद बैंक बिना किसी प्रतिबंध के कर्ज बांट सकता है. इसके बाद बैंक का शेयर बीएसई पर 6.63 प्रतिशत के उछाल के साथ 21.70 रुपये पर और एनएसई पर 6.39 प्रतिशत के उछाल के साथ 21.65 रुपये पर बंद हुआ है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को RBI ने जून, 2017 में पीसीए के दायरे में रखने का फैसला किया था. शुद्ध NPA के ऊंचे स्तर और परिसंपत्तियों पर मिलने वाले कम रिटर्न की वजह से बैंक को पीसीए निगरानी सूची में रखा गया था.
ACC और अंबुजा के शेयर 7% तक टूटे
अडानी समूह ने अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी में 13 अरब डॉलर मूल्य की अपनी पूरी हिस्सेदारी गिरवी रख दी है. समूह ने दोनों कंपनियों का 6.5 अरब डॉलर में कुछ दिन पहले ही अधिग्रहण पूरा किया था. इसके बाद एसीसी लिमिटेड का शेयर बीएसई पर 7.15 प्रतिशत गिरकर 2530.70 रुपये पर आ गया. एनएसई पर शेयर लगभग 7 प्रतिशत गिरकर 2535.25 रुपये पर आ गया. अंबुजा सीमेंट्स का शेयर एनएसई पर 6.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 539.20 रुपये पर और बीएसई पर 5.68 प्रतिशत टूटकर 541.50 रुपये पर आ गया है.