सेंसेक्स 433 अंक उछलकर दो सप्ताह के उच्च स्तर पर, Paytm 9% उछला
सेंसेक्स की कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो का शेयर सबसे अधिक 2.69 प्रतिशत चढ़ गया. टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, ITC और सन फार्मा के शेयर भी लाभ में रहे.
वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच स्थानीय शेयर बाजारों(Stock Market) में सोमवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी रही. BSE Sensex 433.30 अंक चढ़कर पिछले दो सप्ताह के उच्चस्तर पर बंद हुआ. आईटी, बैंक और FMCG कंपनियों के शेयरों में लिवाली से भी बाजार में मजबूती आई. बीएसई सेंसेक्स 433.30 अंकों की बढ़त के साथ 53,161.28 पर बंद हुआ. यह 10 जून के बाद इसका शीर्ष स्तर है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 53,509.50 का उच्च स्तर और 53,120.79 का निचला स्तर छुआ.
सेंसेक्स की कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो का शेयर सबसे अधिक 2.69 प्रतिशत चढ़ गया. टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, ITC और सन फार्मा के शेयर भी लाभ में रहे. वहीं, दूसरी तरफ कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और टाइटन के शेयर गिरावट लेकर बंद हुए. इसके अलावा बीएसई स्मॉलकैप 1.57 प्रतिशत और मिडकैप 0.87 प्रतिशत चढ़ गया.
Nifty50 का हाल
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 132.80 अंकों की मजबूती के साथ 15,832.05 पर बंद हुआ. निफ्टी पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा 2 प्रतिशत की तेजी निफ्टी आईटी में दर्ज की गई. निफ्टी पर ओएनजीसी, कोल इंडिया, एलएंडटी, एचसीएल टेक्नोलॉजीस, यूपीएल टॉप गेनर्स रहे. वहीं आयशर मोटर्स, अपोलो हॉस्पिटल्स, एचडीएफसी लाइफ, कोटक महिन्द्रा बैंक और ब्रिटानिया टॉप लूजर्स रहे. शेयर बाजारों में पिछले तीन सत्रों से जारी तेजी से सेंसेक्स में 2.56 प्रतिशत यानी 1,378 अंक, जबकि निफ्टी में 2.73 प्रतिशत या 418 अंकों का उछाल आया है.
Paytm का शेयर करीब 9% चढ़ा
सोमवार को पेटीएम के शेयर में जबर्दस्त उछाल देखने को मिला. एनएसई पर पेटीएम की पेरेंट कंपनी One 97 Communications Limited का शेयर 8.80% चढ़कर 705.05 रुपये पर बंद हुआ. बीएसई पर पेटीएम का शेयर 8.36% की बढ़त के साथ 702.15 पर बंद हुआ. कंपनी का शेयर 12 मई को 511 रुपये पर आ गया था, जो इसका 52 वीक का लो है. बीएसई पर पेटीएम का टर्नओवर 26.71 करोड़ रुपये है.
वैश्विक बाजारों की स्थिति
अमेरिकी शेयर बाजार में बढ़त रही. एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कंपोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी भी मजबूती के साथ बंद हुआ है. वहीं, यूरोपीय बाजार दोपहर के कारोबार में लाभ में थे. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक लगातार पूंजी बाजार में निकासी कर रहे हैं. उन्होंने शुक्रवार को 2,353.77 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.