शेयर बाजार लगातार चौथे दिन गुलजार, Nifty 5 माह के बाद 18000 के पार बंद
पूरे दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 60635.28 का उच्च स्तर और 60381.02 का निम्न स्तर छुआ.
शेयर बाजारों (Stock Markets) में तेजी का सिलसिला मंगलवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में भी जारी रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 133 अंक से अधिक चढ़कर चार अप्रैल के बाद पहली बार 18000 के पार बंद हुआ. विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से निरंतर जारी लिवाली और वैश्विक बाजारों में तेजी से घरेलू शेयर बाजार में लाभ दर्ज हुआ. लगातार चौथे कारोबारी सत्र में अपनी तेजी जारी रखते हुए बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) 455.95 अंकों के उछाल के साथ 60571.08 पर बंद हुआ.
पूरे दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 60635.28 का उच्च स्तर और 60381.02 का निम्न स्तर छुआ. सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, टाइटन और बजाज फाइनेंस प्रमुख रूप से लाभ में रहे. 4 प्रतिशत की सबसे ज्यादा तेजी बजाज फिनसर्व में आई. HDFC बैंक, HDFC, पावर ग्रिड, L&T, ITC, रिलायंस इंडस्ट्रीज, SBI के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए. दूसरी तरफ TCS के शेयर में सबसे अधिक 0.37 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.
Nifty50 का हाल
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 133.70 अंकों की मजबूती के साथ 18070.05 पर बंद हुआ. इस साल चार अप्रैल के बाद निफ्टी ने पहली बार 18000 का आंकड़ा पार किया है. निफ्टी पर आईटी, पीएसयू बैंक, रियल्टी, ऑयल एंड गैस को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. 1.28 प्रतिशत की सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी मेटल में रही. बजाज फिनसर्व, टाटा कंज्यूमर, इंडसइंड बैंक, ब्रिटानिया, भारती एयरटेल टॉप गेनर्स रहे. दूसरी ओर श्री सीमेंट, सिप्ला, आयशर मोटर्स, डिविसलैब और BPCL टॉप लूजर्स रहे.
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, विश्लेषकों का मानना है कि बाजार की तेजी मुख्य रूप से विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) द्वारा संचालित थी. FII घरेलू शेयर बाजार में शुद्ध खरीदार बन गए हैं. खुदरा निवेशकों की भागीदारी से भी बाजार को समर्थन मिला. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 2049.65 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
क्यों उछला बजाज फिनसर्व का शेयर
Bajaj Finserv Ltd के शेयरों में मंगलवार को तगड़ी तेजी देखने को मिली. इस तेजी की वजह है कि 14 सितंबर, कंपनी के शेयरों के स्प्लिट (Stock Split) और बोनस (Bonus Share) के लिए रेकॉर्ड डेट (Record Date) है. यही वजह है कि 13 सितंबर को कंपनी के शेयरों में करीब 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली और शेयर ने 1846 रुपये के स्तर को छू लिया. हालांकि, बाद में शेयरों में थोड़ी गिरावट आई और वह BSE पर 1784.45 रुपये के स्तर पर बंद हुए. कंपनी ने अप्रैल-जून 2022 के नतीजों की घोषणा करते हुए कहा कि बोर्ड ने 1:5 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट और 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर की मंजूरी दी है. NSE पर कंपनी का शेयर 4.74 प्रतिशत उछलकर 1795.10 रुपये पर बंद हुआ.
वैश्विक बाजारों में कैसा रहा ट्रेंड
एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, जापान का निक्केई और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी मजबूती के साथ बंद हुए, जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट रही. इस बीच लंदन में ब्रेंट क्रूड बढ़कर 95.15 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.
रुपया 36 पैसे बढ़कर 79.55 प्रति डॉलर पर
दुनिया की अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मूल्य में गिरावट व विदेशी कोषों का निवेश बढ़ने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को रुपया 36 पैसे बढ़कर 79.17 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 79.30 पर खुला. दिन के कारोबार में रुपये ने 79.03 का ऊपरी और 79.33 का निचला स्तर देखा. अंत में यह डॉलर के मुकाबले 79.17 पर बंद हुआ. यह रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 36 पैसे का सुधार है. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.40 प्रतिशत गिरकर 107.89 रह गया.