शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन गुलजार, सेंसेक्स 246 अंक चढ़कर बंद; रुपया 6 पैसे मजबूत
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स ने 54,817.52 का उच्च स्तर और 54,232.82 का निचला स्तर छुआ.
घरेलू शेयर बाजार (Stock Markets) मंगलवार को लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए हैं. वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच बैंक, धातु और ऊर्जा शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई. डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी से भी सेंटिमेंट्स को मजबूती मिली. मंगलवार को BSE Sensex 246.47 अंकों की बढ़त के साथ 54,767.62 पर बंद हुआ. उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स ने 54,817.52 का उच्च स्तर और 54,232.82 का निचला स्तर छुआ.
सेंसेक्स के शेयरों में एक्सिस बैंक सबसे अधिक 2.35 प्रतिशत मजबूत हुआ. इसके अलावा इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारतीय स्टेट बैंक और भारती एयरटेल प्रमुख रूप से लाभ में रहे. दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में नेस्ले इंडिया, HCL टेक्नोलॉजीज, सन फार्मा, कोटक महिंद्रा बैंक, इन्फोसिस, डॉ. रेड्डीज और एशियन पेंट्स शामिल हैं. इनमें 1.37 प्रतिशत तक की गिरावट रही. सेंसेक्स के तीस शेयरों में से 19 लाभ में रहे.
Nifty50 का क्या रहा हाल
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 62.05 अंकों की बढ़त के साथ 16,340.55 पर बंद हुआ. निफ्टी पर मीडिया, हेल्थकेयर इंडेक्स, तेल व गैस और फार्मा को छोड़ अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा 2.55 प्रतिशत की तेजी रियल्टी शेयरों में देखने को मिली. निफ्टी पर एक्सिस बैंक, अपोलो हॉस्पिटल, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील टॉप गेनर्स रहे. दूसरी ओर ओएनजीसी, एचडीएफसी लाइफ, नेस्ले इंडिया, सनफार्मा और टाटा कंज्यूमर टॉप लूजर्स रहे.
HUL का मुनाफा जून तिमाही में 14% बढ़ा
तेल, साबुन और शैंपू जैसे दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली हिंदुस्तान यूनिलीवर का एकीकृत शुद्ध लाभ जून 2022 को समाप्त पहली तिमाही में 13.85 प्रतिशत बढ़कर 2,391 करोड़ रुपये पर पंहुच गया. इससे पूर्व वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में कंपनी को 2,100 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल आय 20.36 प्रतिशत बढ़कर 14,757 करोड़ रुपये रही. एक साल पहले अप्रैल-जून तिमाही में यह 12,260 करोड़ रुपये थी. कंपनी का कुल खर्च जून 2022 को समाप्त तिमाही में 20.79 प्रतिशत बढ़कर 11,531 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 9,546 करोड़ रुपये था.
रुपया 6 पैसे मजबूत
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया छह पैसे की तेजी के साथ 79.92 (अस्थायी) रुपये पर बंद हुआ. रुपया कारोबार के दौरान 80.05 रुपये प्रति डॉलर के अब तक के सबसे निचले स्तर तक चला गया था लेकिन बाद में घरेलू शेयर बाजार और क्षेत्रीय मुद्राओं में तेजी के साथ यह सुधरकर बंद हुआ.