शेयर बाजार सप्ताह के पहले दिन लुढ़के, Rattanindia Enterprises 15% चढ़ा
सुबह सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला और 60,586.77 तक चढ़ गया. बाद में इसमें गिरावट आई और कारोबार के दौरान यह 297.35 अंक तक नीचे चला गया था.
घरेलू शेयर बाजार (Stock Markets) सोमवार को शुरुआती बढ़त को बरकरार नहीं रख पाये और BSE Sensex 168 अंक से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ. विदेशी संस्थागत निवेशकों का बाजार से पूंजी निकालना जारी रहने और सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज व HDFC बैंक के शेयरों में गिरावट से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 168.21 अंकों की गिरावट के साथ 60,092.97 पर बंद हुआ. सुबह सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला और 60,586.77 तक चढ़ गया. बाद में इसमें गिरावट आई और कारोबार के दौरान यह 297.35 अंक तक नीचे चला गया था.
सेंसेक्स के शेयरों में एक्सिस बैंक, NTPC, HDFC बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ICICI बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति के शेयर प्रमुख रूप से नुकसान में रहे. एक्सिस बैंक 2.26 प्रतिशत तक गिरा है. दूसरी तरफ टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इन्फोसिस, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और पावर ग्रिड प्रमुख रूप से लाभ में रहे. टेक महिन्द्रा 3.14 प्रतिशत तक उछला.
Nifty50 के टॉप गेनर्स व लूजर्स
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 61.75 अंकों की गिरावट के साथ 17,894.85 पर बंद हुआ. एफएमसीजी, आईटी, पीएसयू बैंक को छोड़कर निफ्टी पर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं. टेक महिन्द्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीस, इन्फोसिस, विप्रो, टीसीएस टॉप गेनर्स रहे. दूसरी ओर अडानी एंटरप्राइजेस, एक्सिस बैंक, हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील और मारुति टॉप लूजर्स रहे.
ये शेयर रहे लाइमलाइट में
Rattanindia Enterprises Ltd का शेयर लगभग 15 प्रतिशत चढ़ा है. Rattanindia ने इलेक्ट्रिक टूव्हीलर बनाने वाली कंपनी रिवोल्ट मोटर्स में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. इसके चलते शेयरों में तेजी आई. बीएसई पर NATIONAL STANDARD (INDIA) LTD का शेयर 20 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ है. इसी तरह JUST DIAL LTD का शेयर 10 प्रतिशत, Adani Green Energy Ltd का शेयर लगभग 10 प्रतिशत और UCO BANK का शेयर करीब 9 प्रतिशत के उछाल के साथ बंद हुआ है.
वैश्विक बाजारों की चाल
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में, जबकि जापान का निक्केइ नुकसान में रहा. यूरोप के प्रमुख बाजारों में मिला-जुला रुख रहा. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बढ़त में रहे थे. इस बीच, भारत में थोक मुद्रास्फीति दिसंबर में घटकर 22 महीने के निचले स्तर 4.95 प्रतिशत पर आ गई है. अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84.82 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 2,422.39 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.