तगड़ी कमाई करा सकते हैं ये 4 शेयर, जानिए किस लेवल पर खरीदने-बेचने से होगा मुनाफा
इन दिनों शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. ऐसे में अगर आप शेयर बाजार से मुनाफा कमाना चाहते हैं तो इन 4 शेयरों पर दाव लगा सकते हैं. इनमें Metro Brand और Adani Green जैसे शेयर भी शामिल हैं.
शेयर बाजार में पिछले कई हफ्तों से भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पहले गौतम अडानी के खिलाफ आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने बाजार को हिलाया और फिर एक के बाद एक अमेरिकी बैंकों के डूबने से बाजार सहम गया. अब अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर के मार्केट के चिंता में डाल दिया है. ऐसे में तमाम निवेशक चिंता में हैं कि किस शेयर पर दाव लगाया जाए, ताकि मुनाफा कमाया जा सके. आइए शेयर इंडिया सिक्योरिटीज लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च हेड रवि सिंह से जानते हैं अगले हफ्ते कौन से टॉप-4 शेयरों पर दाव लगाकर आप कर सकते हैं तगड़ी कमाई.
1- Metro Brand देगा मुनाफा
शेयर बाजार से मुनाफा कमाने के लिए Metro Brand का शेयर शानदार साबित हो सकता है. रवि सिंह ने इसे 786 रुपये पर खरीदने की सलाह दी है. उनका मानना है कि 815 रुपये का टारगेट रखकर आप इस शेयर में निवेश कर सकते हैं. साथ ही आपको 775 रुपये का स्टॉप लॉस लगाना चाहिए, ताकि नुकसान से बचा जा सके.
2- Bhart Wire भी है फायदे का सौदा
अगर आप चाहे तो अपने पोर्टफोलियो में Bhart Wire को भी शामिल कर सकते हैं. अगले हफ्ते Bhart Wire फायदे का सौदा साबित हो सकता है. रवि सिंह की सलाह है कि Bhart Wire को 129 रुपये स्तर पर खरीदा जा सकता है. Bhart Wire के लिए टारगेट 140 रुपये का रहेगा, जबकि स्टॉप लॉस 124 रुपये पर लगाना चाहिए.
3- Minda पर खेल सकते हैं दाव
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के इस माहौल में आप Minda पर भी दाव खेल सकते हैं. ये कंपनी भी आपको मुनाफा दिलाने की ताकत रखती है. शेयर इंडिया की सलाह है कि इस शेयर को 210 रुपये पर खरीदा जाए. इसके लिए टारगेट 219 रुपये का दिया गया है, जबकि स्टॉप लॉस 206 रुपये का तय किया गया है.
4- Adani Green के शेयरों में करें निवेश
अगला हफ्ता Adani Green के शेयरों के लिए भी शानदार साबित हो सकता है. रवि सिंह ने इसे 1029 रुपये के लेवल पर खरीदने की सलाह दी है. इसके लिए टारगेट 1100 रुपये रखा गया है और स्टॉप लॉस आप 1010 रुपये पर लगा सकते हैं.
रवि सिंह बताते हैं कि इन सभी कंपनियों के टेक्निकल काफी मजबूत है और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज का सपोर्ट भी मिल रहा है. ऐसे में अगर आप इन शेयरों में पैसे लगाते हैं तो मुनाफे का चांस काफी अधिक है. कोशिश करें कि अपने पोर्टफोलियो में इनमें से कुछ शेयर शामिल करें, जिससे आपकी कमाई बढ़ सके.