Stock Tips: तगड़ा मुनाफा दे सकते हैं ये 5 शेयर, जान लीजिए कब खरीदें और कितने पर बेचें
अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो शेयर बाजार में पैसे लगाते हैं तो ये 5 शेयर आपके लिए फायदे वाले साबित हो सकते हैं. इनमें NTPC और JSW STEEL जैसे शेयर भी शामिल हैं. जानिए टारगेट और स्टॉप लॉस.
शेयर बाजार (Share Market) के लिए पिछला हफ्ता भी भारी उतार-चढ़ाव वाला रहा है. पिछले हफ्ते शुक्रवार को दो दिन बाद शेयर बाजार में रौनक लौटी और सेंसेक्स करीब 114 अंक चढ़कर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 64.45 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। ऐसे में निवेशक इस बात को लेकर चिंता में हैं कि आखिर उन्हें किस शेयर में पैसे लगाने चाहिए. शेयर इंडिया सिक्योरिटीज लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च हेड रवि सिंह बता रहे हैं अगले हफ्ते कौन से टॉप-5 शेयर (Top-5 Stock Tips) करा सकते हैं तगड़ी कमाई.
1- NTPC दे सकता है मुनाफा
अगर आप शेयर बाजार से मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए NTPC का शेयर शानदार साबित हो सकता है. रवि सिंह की निवेशकों को सलाह है कि वह 175 रुपये पर इस शेयर को खरीद सकते हैं. रवि सिंह के अनुसार इस शेयर पर दाव लगाकर अगले हफ्ते आप शेयर बाजार से 185 रुपये तक का टारगेट हासिल कर सकते हैं. साथ ही आपको 172 रुपये का स्टॉप लॉस लगाना चाहिए, ताकि नुकसान से बचा जा सके.
2- JSW STEEL भी है फायदे का सौदा
शेयर बाजार में दाव लगाकर पैसे कमाना चाहें तो आप अपने पोर्टफोलियो में JSW STEEL को भी शामिल कर सकते हैं. अगले हफ्ते JSW STEEL पर पैसे लगाकर आप फायदा कमा सकते हैं. रवि सिंह की सलाह है कि JSW STEEL को 695 रुपये के लेवल के बीच खरीदा जा सकता है. वहीं Raymond के लिए टारगेट 720 रुपये का रखने की सलाह है, जबकि 688 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए.
3- POLYPLEX के शेयर पर भी लगा सकते हैं दाव
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के इस माहौल में आप POLYPLEX के शेयर पर भी दाव लगा सकते हैं. ये कंपनी भी आपको मुनाफा दिला सकती है. शेयर इंडिया की सलाह है कि इस शेयर को 1790 रुपये पर खरीदा जा सकता है. इसके लिए रवि सिंह ने 1900 रुपये का टारगेट दिया है. वहीं उन्होंने इस शेयर के लिए स्टॉप लॉस 1750 रुपये का तय किया गया है.
4- ONGC के शेयरों में भी कर सकते हैं निवेश
अगले हफ्ते आप ONGC के शेयरों में भी निवेश कर सकते हैं. रवि सिंह ने कहा है कि निवेशक इसे 138 रुपये के लेवल पर खरीद सकते हैं. इस शेयर को बेचने के लिए उन्होंने 148 रुपये का टारगेट दिया है. वहीं उन्होंने 135 रुपये का स्टॉप लॉस लगाने की भी सलाह दी है.
5- AMBUJA Cement में भी लगा सकते हैं पैसे
अगर आप चाहें तो AMBUJA Cement के शेयरों में भी पैसे लगा सकते हैं. इस शेयर को खरीदने के लिए शेयर इंडिया की तरफ से 555 रुपये का टारगेट दिया गया है. वहीं AMBUJA Cement का टारगेट प्राइस 570 रुपये रखा गया है. वहीं दूसरी ओर स्टॉप लॉस 545 रुपये रखने की सलाह दी गई है.
रवि सिंह के अनुसार इन सभी कंपनियों के टेक्निकल काफी मजबूत है. उनका कहना है कि इन शेयरों को लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज का सपोर्ट भी मिल रहा है. यही वजह है कि उन्होंने हफ्ते के लिए इन शेयरों पर दाव लगाने का सुझाव दिया है. ऐसे में अगर आप इन शेयरों पर दाव लगाते हैं तो आपको मुनाफा हो सकता है. अच्छी कमाई के लिए आपको इनमें से कुछ शेयर तो अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने ही चाहिए.
(इस आर्टिकल में दी गई सलाह शेयर बाजार के एक्सपर्ट रवि सिंह की है. YourStory का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है.)
शेयर बाजार से हुई कमाई पर कितना लगता है इनकम टैक्स, स्टॉक्स में पैसे लगाने से पहले ये जानना है जरूरी