इन 5 शेयरों में है तगड़ी कमाई कराने का दम, जानिए कितने रुपये पर खरीदना चाहिए और क्या है टारगेट

अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो ये 5 शेयर आपके लिए फायदे वाले साबित हो सकते हैं. इनमें WIPRO और LUPIN जैसे शेयर भी शामिल हैं. जानिए टारगेट और स्टॉप लॉस.

इन 5 शेयरों में है तगड़ी कमाई कराने का दम, जानिए कितने रुपये पर खरीदना चाहिए और क्या है टारगेट

Sunday November 13, 2022,

3 min Read

अमेरिका में मुद्रास्फीति के आंकड़े अनुमान से कम रहने से भी बाजार को बल मिला. इसके अलावा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती और विदेशी पूंजी के प्रवाह से बाजार धारणा और मजबूत हुई.सेंसेक्स 1,181.34 अंक चढ़कर 61,795.04 पर बंद हुआ. दिन के कारोबार में यह 61,840.97 के ऊपरी स्तर तक गया और 61,311.02 के निचले स्तर तक आया. ऐसे में निवेशक इस बात को लेकर चिंता में हैं कि आखिर उन्हें किस शेयर में पैसे लगाने चाहिए. शेयर इंडिया सिक्योरिटीज लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च हेड रवि सिंह बता रहे हैं कि अगले हफ्ते कौन से टॉप-5 शेयर करा सकते हैं तगड़ी कमाई.

1- PFC में कर सकते हैं निवेश

अगर आप शेयर बाजार से तगड़ा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए PFC का शेयर शानदार साबित हो सकता है. शेयर इंडिया के रवि सिंह ने निवेशकों को सलाह दी है कि वह 120 रुपये के लेवल पर इस शेयर को खरीद सकते हैं. इस शेयर पर दाव लगाकर अगले हफ्ते आप शेयर बाजार से 130 रुपये तक का टारगेट हासिल कर सकते हैं. आपको 117 रुपये का स्टॉप लॉस लगाना चाहिए, जिससे आप खुद को नुकसान से बचा सकें.

2- RAIN INDUS के शेयर में लगा सकते हैं पैसे

अगर आप शेयर बाजार से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप अपने पोर्टफोलियो में RAIN INDUS के शेयर को भी शामिल कर सकते हैं. रवि सिंह कहते हैं कि RAIN INDUS के शेयर को 174 रुपये के लेवल के बीच खरीदा जा सकता है. वहीं RAIN INDUS के शेयर को खरीदने के लिए टारगेट 185 रुपये रखने की सलाह है। इतना ही नहीं, इस शेयर के लिए 170 रुपये का स्टॉप लॉस लगाना चाहिए.

3- WIPRO के शेयर पर भी लगा सकते हैं दाव

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच आप WIPRO के शेयर भी खरीद सकते हैं. इस कंपनी का शेयर भी आपको मुनाफा दिला सकता है. शेयर इंडिया के मुताबिक इस शेयर को 400 रुपये पर खरीदा जा सकता है. इसके लिए रवि सिंह ने 430 रुपये का टारगेट दिया है. उन्होंने इस शेयर के लिए 390 रुपये का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.

4- LUPIN भी साबित हो सकता है फायदे का सौदा

आप चाहे तो LUPIN के शेयरों में भी निवेश कर सकते हैं. रवि सिंह ने कहा है कि निवेशक इस शेयर को 745 रुपये के लेवल पर खरीद सकते हैं. इस शेयर को बेचकर मुनाफा काटने के लिए उन्होंने 765 रुपये का टारगेट दिया है. वहीं 735 रुपये के स्तर पर स्टॉप लॉस लगाकर आप नुकसान से बच सकते हैं.

5- MPHASIS में भी लगा सकते हैं पैसे

आप MPHASIS के शेयरों में भी पैसे लगा सकते हैं. इस शेयर को खरीदने के लिए शेयर इंडिया की तरफ से 2020 रुपये का लेवल तय किया गया है। MPHASIS का टारगेट प्राइस 2150 रुपये रखने की सलाह दी गई है. वहीं नुकसान से बचने के लिए आप 1970 रुपये का स्टॉप लॉस लगाएं.

रवि सिंह मानते हैं कि इन सभी कंपनियों के टेक्निकल काफी मजबूत है. उनका मानना है कि इन शेयरों को लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज का सपोर्ट मिल रहा है. इसी वजह से उन्होंने इन शेयरों पर दाव लगाने का सुझाव दिया है. अगर आप इन शेयरों पर दाव लगाते हैं तो मुमकिन है कि आपको मुनाफा हो. अच्छी कमाई के लिए आपको इनमें से कुछ शेयर तो अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने ही चाहिए.

(इस आर्टिकल में दी गई सलाह शेयर बाजार के एक्सपर्ट रवि सिंह की है. YourStory का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है.)