बिना परीक्षा अगली कक्षा में प्रोन्नत किए जाएंगे छात्र, कोरोना वायरस के चलते उत्तर प्रदेश में उठाया गया बड़ा कदम
कोरोना वायरस के चलते सरकार द्वारा स्कूलों को बंद करने के आदेश को बेहद सख्ती के साथ लागू किया गया है।
कोरोना वायरस के चलते सरकार ने देश भर में लोगों को अपने घरों पर रहने की हिदायत दी है, इसी के साथ देश भर में स्कूल, कॉलेज और मॉल आदि को बंद किया जा चुका है, इसी बीच उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग के छात्रों को प्रोन्नत करने के सिलसिले में बड़ा फैसला लिया है।
कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग से सम्बद्ध सभी विद्यालयों में अवकाश जारी है, इसके चलते शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने इन स्कूलों में परीक्षाओं को निरस्त कर दिया है। अब विभाग द्वारा इन छात्रों को बिना परीक्षा ही प्रोन्नत किया जाएगा।
गौरतलब है कि बेसिक शिक्षा विभाग से संबद्ध स्कूलों में नए सत्र की शुरुआत 1 अप्रैल से होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते 16 मार्च से 23 मार्च तक होने वाली परीक्षाओं कोपहले 23 मार्च तक खिसका दिया गया, लेकिन बाद में इन्हे निरस्त करना पड़ा।
कोरोना वायरस के चलते सरकार द्वारा स्कूलों को बंद करने के आदेश को बेहद सख्ती के साथ लागू किया गया है।
भारत में कोरोना वायरस से जुड़े अब तक 151 मामले सामने आ चुके हैं, इसमें से सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं। सरकार की तरफ से लोगों को घर के कम बाहर निकलने की सलाह दी गई है।