सनी लियोन ने डायपर से बनाया फेस मास्क, यह क्रिएटिव तरीका सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच सनी बड़े ही क्रिएटिव ढंग से मास्क बनाकर सोशल मीडिया पर चर्चा बटोर रही हैं।
कोरोना वायरस के चलते देश भर में लॉकडाउन जारी है। इस बीच केंद्र सरकार ने सभी से मास्क का उपयोग करने की अपील की है, लेकिन आम बाज़ारों में इस समय मास्क बड़ी मुश्किल से लोगों को मिल पा रहे हैं, वहीं जो मास्क मिल भी रहे हैं उनकी कीमतें अधिक ही वसूली जा रही हैं।
अब बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन ने लोगों को नए तरह से मास्क का प्रयोग करना बताया है। इंस्टाग्राम पर सनी लियोन ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वे घर में मौजूद वस्तुओं का उपयोग मास्क के तौर पर करती हुई नज़र आ रही हैं।
सनी ने अपने लिए मास्क और ग्लव्स थोड़ा क्रिएटिव ढंग से बनाए हैं। इसके लिए उन्होने बच्चों के डायपर से लेकर टेंट तक का इस्तेमाल किया है। सनी ने अपनी फोटोज के साथ एक मैसेज भी शेयर किया है।
उन्होंने लिखा,
“जब बाहर जाने के लिए आपके पास आपातकालीन फेस मास्क बनाने के लिए सिर्फ 30 सेकंड हों!! यहाँ तनावपूर्ण लॉकडाउन के दौरान थोड़ी सनशाइन और ह्यूमर लेकर आई हूँ। सुरक्षित रहें और होशियार रहें ! आप सभी को प्यार !”
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को काबू में करने के उद्देश्य से देश भर में लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है, इसके पहले लॉकडाउन 14 अप्रैल तक था।