Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

कोरोना : 15 मिनट में मर जाएंगे सारे कीटाणु, फ्रिज से बनाया है ये खास डिसइन्फेक्शन चेम्बर

कोरोना : 15 मिनट में मर जाएंगे सारे कीटाणु, फ्रिज से बनाया है ये खास डिसइन्फेक्शन चेम्बर

Friday April 17, 2020 , 2 min Read

इस डिसइन्फेकशन चेम्बर को एक फ्रिज से तैयार किया गया है, उम्मीद है कि कोरोना के खिलाफ जंग में यह एक बड़े हथियार के रूप में काम आयेगा।

15 मिनट में मर जाएंगे कीटाणु

15 मिनट में मर जाएंगे कीटाणु



कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में हर कोई अपने स्तर पर मदद कर रहा है। इस बीच कर्नाटक के दो रिसर्चर ने मिलकर एक ऐसा आविष्कार किया है, जो मौजूदा हालात में काफी काम आने वाला है। खास बात यह है कि इन दोनों ने इसे घरेलू फ्रिज से बनाया है।


नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कर्नाटक, सूरतकल में रसायन विज्ञान विभाबके हेड डॉ. अरुण एम इशलूर ने रिसर्च स्कॉलर सैय्यद इब्राहिम के साथ मिलकर एक डिसइन्फेकशन चेम्बर का निर्माण किया है, जिसके अंदर किसी भी समान को 15 मिनट रखने पर उस समान से 99.9 फीसदी किटाणु खत्म हो जाएंगे।


दोनों ने मिलकर इसे एक फ्रिज से विकसित किया है, जिसके इन्होने ज़ीरो-COVनाम दिया है। दोनों रिसर्च स्कॉलर का दावा है कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में यह मशीन काफी मददगार साबित हो सकती है।


मीडिया से बात करते हुए डॉ. इशलूर ने बताया है कि इसमें किताबें, लिफाफे और सब्जियाँ आदि रखी जा सकती हैं, जिन्हे इसकी मदद से संक्रमण मुक्त किया जा सकता है। यह मशीन वस्तुओं की सतह पर मौजूद 99.9 फीसदी माइक्रोऑर्गनिज्म को 15 मिनट में मिटा सकती है।


गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार तक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,336 मामले पाये गए, जबकि 1739 लोग इससे रिकवर भी हो चुके हैं।


वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस महामारी ने 21 लाख से अधिक लोगों को अपनी चपेट में लिया है, जबकि इसके चलते 1 लाख 14 हज़ार से अधिक लोगों को अपनी जानें भी गंवानी पड़ी हैं।