कथित 50 मिलियन डॉलर की टैक्स चोरी को लेकर FirstCry फाउंडर की जाँच जारी
ChrysCapital और सुनील मित्तल के ऑफिस सहित FirstCry के छह निवेशकों को भी मामले से जुड़ी पूछताछ का सामना करना पड़ रहा है.
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, टैक्स अधिकारी
के फाउंडर सुपम माहेश्वरी द्वारा कुल 50 मिलियन डॉलर की कथित टैक्स चोरी की जांच कर रहे हैं.इक्विटी लेनदेन से संबंधित मामले में पूछताछ, FirstCry के कम से कम छह निवेशकों तक फैली हुई है, जिसमें ChrysCapital Management Co, एक प्राइवेट इक्विटी फर्म और सुनील भारती मित्तल का पारिवारिक कार्यालय भी शामिल है.
माहेश्वरी तीन भारतीय यूनिकॉर्न कंपनियों-FirstCry, Globalbees Brands, और Xpressbees के फाउंडर हैं.
YourStory ने इस ख़बर को लेकर FirstCry को सवाल भेजे हैं.
लगातार घाटे में चल रही, पुणे स्थित FirstCry ने 31 मार्च, 2021 को समाप्त वित्तीय वर्ष में लाभप्रदता हासिल की. द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑम्नीचैनल रिटेलर को आईपीओ के लिए फाइल करने वाले भारतीय यूनिकॉर्न के सॉफ्टबैंक के पोर्टफोलियो में पहला माना जाता है.
सॉफ्टबैंक विजन फंड के मैनेजिंग पार्टनर और सीएफओ नवनीत गोविल ने द इकोनॉमिक टाइम्स को बताया कि FirstCry की योजना इस साल के अंत से पहले अपने ड्राफ्ट पेपर दाखिल करने की है.
मणिपाल समूह के अध्यक्ष रंजन पई, मॉम एंड बेबी केयर ब्रांड में 250 करोड़ रुपये के निवेश के लिए उन्नत बातचीत में लगे हुए हैं. इस निवेश की योजना द्वितीयक शेयर बिक्री के हिस्से के रूप में बनाई गई है, जिसमें FirstCry का मूल्य 3 बिलियन डॉलर है. रिपोर्ट के मुताबिक, शेयर बिक्री का मूल्य 500 करोड़ रुपये से अधिक होने की उम्मीद है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि अन्य संस्थागत निवेशक भी मौजूदा शेयरधारकों से कंपनी में द्वितीयक हिस्सेदारी लेने की प्रक्रिया में हैं.
Edited by रविकांत पारीक