Convrse की मदद से 3D हो जाएगा इंडिया, घर बैठे पहुंच जाएंगे ऑफिस
Convrse की मदद से क्रिएटर्स कई तरह के थ्रीडी मॉडल जैसे अवतार्स, प्रोडक्ट प्रोटोटाइप, मैन्युफैक्चरिंग डिज़ाइन, इंटीरियर डिज़ाइन, या पूरे पूरे नक़्शे बना सकते हैं. जैसे एम्यूजमेंट पार्क, मूवी थिएटर, कॉन्फ्रेंस या वर्चुअल कॉन्सर्ट वगैरह.
हममें से थ्रीडी फ़िल्में किसने नहीं देखी होंगी. थ्रीडी चश्मा लगाकर ही ऐसा लगने लगता है जैसे फिल्म के परदे पर जो भी हो रहा हो वो हमारे सामने घट रहा हो. लेकिन थ्रीडी की दुनिया सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं है. अगर आप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से अपडेटेड रहते हैं तो आपने वर्चुअल रियलिटी और मेटावर्स के बारे में ज़रूर सुना होगा. एक ऐसी सुविधा जिसके चलते आप घर बैठे कहीं भी होने का आनंद ले सकते हैं.
आज हम आपको बता रहे हैं स्टार्टअप
के बारे में.थ्रीडी कॉन्टेंट क्रिएशन के लिए ऐसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता है जो हर किसी को आसानी से उपलब्ध नहीं है. कॉनवर्स का लक्ष्य है इस टेक्नोलॉजी को लोकतांत्रिक तरीके से ज्यादा से ज्यादा क्रिएटर्स को मुहैया करवाना. इसकी मदद से क्रिएटर्स डिज़ाइन बनाकर मेटावर्स पर बेच सकते हैं. डिज़ाइन से अर्थ है स्पेशियल डिज़ाइन, यानी किसी भी जगह जैसे कोई पार्क या दफ्तर का पूरा थ्रीडी नक्शा.
कॉनवर्स के फाउंडर्स विक्रांत सिंह, विशेष खत्री और अंशुल पदयल IIT गुवाहाटी से बैचमेट्स हैं. और इस स्टार्टअप की शुरुआत इन्होने 2019 में की थी. विक्रांत पहले भी एक स्टार्टअप बिल्ड कर चुके हैं. वहीं अंशुल क्रिप्टोकरेंसी के फील्ड में काम कर रहे थे. विशेष ट्रेवल कंपनी मेक माय ट्रिप के बिजनेस हेड रह चुके हैं.
कॉनवर्स की मदद से क्रिएटर्स कई तरह के थ्रीडी मॉडल जैसे अवतार्स, प्रोडक्ट प्रोटोटाइप, मैन्युफैक्चरिंग डिज़ाइन, इंटीरियर डिज़ाइन, या पूरे पूरे नक़्शे बना सकते हैं. जैसे एम्यूजमेंट पार्क, मूवी थिएटर, कॉन्फ्रेंस या वर्चुअल कॉन्सर्ट वगैरह.
कॉनवर्स के क्लाइंट 12 देशों में हैं जिनमें इंडिया, कैनडा, अमेरिका, ब्राज़ील,पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, सीरिया, इंडोनेशिया, इटली, रूस, बेल्जियम और केन्या शामिल हैं. और फ़िलहाल इनकी कम्युनिटी में 4500 लोग हैं जिनमें बिल्डर, आर्किटेक्ट और इंटीरियर डिज़ाइनर शामिल हैं.
ये स्टार्टअप बड़ी वेब3 कंपनियों जैसे पॉलीगॉन और हैश्ड से 25 लाख डॉलर की फंडिंग पा चुका है. और 5 लाख डॉलर की कमाई भी कर चुका है. फ़िलहाल इनकी टीम 25 लोगों की है.
यह स्टार्टअप YourStory की साल 2022 की Tech30 लिस्ट का हिस्सा है.
YourStory हर साल अपने सिग्नेचर इवेंट TechSparks में आपके लिए कई हज़ारों में से चुनकर लाता है Tech30 लिस्ट में ऐसे 30 स्टार्टअप जो देश को बदल देने के साथ साथ अरबों की कंपनियां बनने की ताकत रखते हैं.
Tech30 ने बीते 11 साल में 330 से ज्यादा स्टार्टअप्स को प्रोफाइल कर उनके बारे में दुनिया को बताया है, 35,000 से ज्यादा नौकरियां देने में मदद की है, 300 करोड़ डॉलर से भी ज्यादा की फंडिंग इसकी मदद से आई है और 675 से भी ज्यादा युवा फाउंडर्स को हमने कुछ कर दिखाने की ताकत दी है. Tech30 लिस्ट का हिस्सा रहे 5 ऐसे स्टार्टअप हैं जो यूनिकॉर्न बन चुके हैं. यानी उनका वैल्यूएशन 100 करोड़ डॉलर से ज्यादा है और ये सिलसिला अभी रुका नहीं है.
Edited by Prateeksha Pandey