तेलंगाना सरकार ने इनोवेटर्स से मांगे आवेदन, 15 अगस्त की प्रदर्शनी में किए जाएंगे शामिल
ये आवेदन 5 अगस्त तक संबंधित जिला अधिकारियों के व्हाट्सऐप नंबरों पर भेजने होंगे. इन आवेदनों में इनोवेशन की चार तस्वीरें, एक दो मिनट का वीडियो, नाम, उम्र, प्रोफेशन और गांव या शहर का नाम की जानकारी देनी होगी.
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रदर्शनी में इनोवेशंस को शामिल करने के लिए तेलंगाना सरकार ने ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के इनोवेटर्स से आवेदन मांगे.
तेलंगाना स्टेट इनोवेशन सेल (TSIC) ने एक राज्य स्तरीय वार्षिक कार्यक्रम ‘इंटिंटा इनोवेटर’ (हर घर में इनोवेटर) प्रदर्शनी का आयोजन किया है. उसके तहत ही ये आवेदन मांगे गए हैं.
ये आवेदन 5 अगस्त तक संबंधित जिला अधिकारियों के व्हाट्सऐप नंबरों पर भेजने होंगे. इन आवेदनों में इनोवेशन की चार तस्वीरें, एक दो मिनट का वीडियो, नाम, उम्र, प्रोफेशन और गांव या शहर का नाम की जानकारी देनी होगी.
जिला अधिकारियों को भेजे गए एक पत्र में सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आईटी) के प्रिंसिपल सचिव जयेश रंजन ने कहा कि इसका उद्देश्य ग्रामीण, शहरी, स्टार्टअप्स, माइक्रो और स्माल स्केल इंडस्ट्रीज के सभी इनोवेटर्स के लिए एक जिला स्तरीय प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के लिए किया जाएगा ताकि लोग क्रिएटिवली सोच सकें.
रंजन ने एक पत्र में कहा कि यह कार्यक्रम जमीनी स्तर पर और जिला प्रशासन में लोगों को कम खर्च में किए जाने वाले इनोवेशन के लिए संवेदनशील बनाने के लिए है. इस प्रोग्राम का यह भी उद्देश्य है कि खास इनोवेटर्स की पहचान कर उन्हें नव उद्यमी बनाया जाए.