NaatuNaatu पर Tesla की गाड़ियों का लाइटशो, Elon Musk ने भी किया रिएक्ट
हाल ही में न्यू जर्सी में NaatuNaatu की धुन पर टेस्ला की गाड़ियों का लाइटशो ऑर्गनाइज किया गया. वहीं, सोशल मीडिया पर मशहूर नार्वे का डांस ग्रुप दी क्विक स्टाइल(The quick style) ने भी इस पर वीडियो बनाया है. दोनों ही विडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
तेलगु फिल्म RRR का गाना नाटु-नाटु रिलीज होने के बाद से ही लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो गया था. अब बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिलने के बाद यह इंडिया ही नहीं दुनिया भर में पॉपुलर हो गया है. कई लोग इस धुन पर थिरकते हुए अपने वीडियो बनाकर शेयर कर रहे हैं.
हाल ही में न्यू जर्सी में टेस्ला की गाड़ियों का लाइटशो भी ऑर्गनाइज किया गया. वहीं, सोशल मीडिया पर मशहूर नार्वे का डांस ग्रुप दी क्विक स्टाइल(The quick style) ने भी इस पर वीडियो बनाया है. दोनों ही विडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
न्यू जर्सी में आयोजित इस लाइटशो में टेस्ला की कारें नाटु-नाटु की धुन पर लाइट शो करती नजर आ रही हैं. विडियो में टेस्ला की सैकड़ों गाड़ियों की हेडलैम्प और टेललैंप गाने के बीट पर ब्लिंक करती दिखती हैं, जिन्हें देखना अपने आप एक अलग किस्म का मनोरंजन है.
एक यूजर ने विडियो शेयर करते हुए लिखा ऑस्कर जीतने वाले गाने #naatunaatu की धुन पर न्यू जर्सी में Teslalightshows का लाइट सिंक शो, ये रही क्लिप. विडियो वायरल होने के बाद टेस्ला के चीफ Elon Musk ने भी इस पर भी दो दिल वाले इमोजी पोस्ट कर रिएक्ट किया है.
विडियो में टेस्ला की अलग-अलग गाड़ियां जैसे कि मॉडल 3, मॉडल X और मॉडल S की गाड़ियों को परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है. जो बिल्कुल फ्लैश मॉब परफॉर्मेंस जैसा नजर आ रहा है.
आपको बता दें कि टेस्ला की गाड़ियां एक खास लाइट शो फीचर से लैसे आती हैं. गाड़ियों में लाइटशो को एडवांस में ही कुछ मिनट के लिएशेड्यूल किया जा सकता है. ढेर सारी टेस्ला गाड़ियों को एक साथ पार्क करके इस तरह के लाइटशो प्ले किए जाते हैं.
इसी तरह नार्वे के दी क्विक स्टाइल ग्रुप(The Quick Style) ने अपने इंस्टाग्राम पर इसका विडियो शेयर किया. डांस के शौकीन हों या ना सभी लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. उन्होंने अपने वीडियो में ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर जीतने के लिए राम चरन, Jr NTR और SS राजमौली को कॉन्ग्रेचुलेट किया है.
फेमस दी क्विक स्टाइल ग्रुप कुछ महीनों पहले काला चश्मा गाने पर अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस की वजह से वायरल हुआ था. वो डांस विडियो इतनी एनर्जी से भरपूर था कि कोई भी व्यूअर खुद को झूमने से नहीं रोक पाता. ये ग्रुप अभी इंडिया आया हुआ है. इसमें विराट कोहली, रवीना टंडन और सुनील शेट्टी के साथ भी डांस वीडियो बनाए हैं.
Edited by Upasana