महाराष्ट्र में फिल्म ‘पानीपत’ हुई करमुक्त
आशुतोष गोवारिकर निर्देशित ऐतिहासिक पृष्ठभूमि वाली फिल्म ‘पानीपत’ महाराष्ट्र में कर मुक्त होगी। फिल्म के निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की।
अर्जुन कपूर, संजय दत्त और कृति सैनन अभिनीत यह फिल्म 1761 में हुए पानीपत के तीसरे युद्ध पर आधारित है। फिल्म छह दिसंबर, 2019 में रिलीज हुई थी।
रिलायंस एंटरटेनमेंट की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘‘महाराष्ट्र में अब ‘पानीपत’ कर मुक्त है।’’ गोवारिकर ने राज्य सरकार के इस फैसले को लेकर ट्विटर पर शुक्रिया अदा किया।
फिल्मकार ने ट्वीट किया,
‘‘दिल से आभार! ‘पानीपत’ के जरिए पर्दे पर मराठा गौरव को लाने के हमारे प्रयास में कर मुक्त का दर्जा देने के लिए शुक्रिया मुख्यमंत्री जी।’’
‘पानीपत’ का निर्माण सुनीता गोवारिकर और रोहित शेलाटकर की कंपनी विजन वर्ल्ड ने किया है।
हालांकि पानीपत मूवी को रिलीज़ हुए एक महिना हो चुका है। यह फिल्म अफगान शास अहमद शाह अब्दाली और मराठाओं के बीच हुए हुए पानीपत के तीसरे युद्ध पर आधारित थी। इस लड़ाई का इतिहास के पन्नों में खासा महत्व दर्ज़ है।
फिल्म के मुख्य किरदार सदाशिव भाऊ के किरदार को अर्जुन कपूर ने निभाया है, हालांकि दर्शकों ने अर्जुन पर बाजीराव मस्तानी में बाजीराव के किरदार की नकल के भी आरोप लगाए थे। । फिल्म की कहानी ने दर्शकों का मनोरंजन तो किया, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा कलेक्शन जुटाने में कामयाब नहीं हो सकी है।
वहीं फिल्म के निर्माता आशुतोष गोवारिकर की बात करें तो लगान और जोधा-अकबर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले आशुतोष को फिल्म मोहन जोदड़ों में असफलता हाथ लगी थी। आशुतोष पीरियड फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं, ऐसे में पानीपत भी आशुतोष की इसी कोशिश का हिस्सा है।
गौरतलब है एक जगह दिये इंटरव्यू में आशुतोष ने अपनी अगली फिल्म को लेकर भी संकेत दिये थे। आशुतोष ने कहा था कि वे गौतम बुद्ध के जीवन पर भी एक फिल्म्म बनाना चाहते हैं, ऐसे में पीरियड फिल्मों को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए यह बड़ा गिफ्ट हो सकता है।
आशुतोष ने बताया था कि उन्होने बुद्ध के जीवन पर रिसर्च शुरू कर दी है। बुद्ध बनने से पहले सिद्धार्थ का जीवन और फिर बुद्ध की कहानी में पहलू है, जिन्हे आशुतोष छूना चाहेंगे।